24.2 C
Bhopal

आरटीओ के पूर्व आरक्षक के ठिकानों से लोकायुक्त को मिली लाल डायरी, जीतू ने किया दावा, उसमें कोडवर्ड में हैं कई रसूखदारों के नाम

प्रमुख खबरे

भोपाल। आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में जांच एजेंसियां हर दिन नए खुलासे कर रही हैं। आयकर, लोकायुक्त के बाद अब ईडी ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया है कि सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 23 करोड़ नगद बरामद हुए हैं। इन सबके बीच अब पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी एक बड़ा दावा कर दिया है। दरअसल जीतू ने दावा किया है कि जांच एजेंसियों की छापेमारी में एक लाल डायरी मिली है, जिसमें कई रसूखदारों के नाम लिख हैं, सभी के नाम कोडवर्ड में हैं। जीतू के इस दावे पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। बता दें कि सौरभ शर्मा के ठिकानों से अब तक करीब एक अरब की संपत्ति बरामद की जा चुकी है, जिसको लेकर जमकर सियासत भी हो रही है। इस मामले को लेकर भाजपा-कांंग्रेस दोनों एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं।

जीतू पटवारी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘सवाल यह है कि एक कॉन्स्टेबल के पास इतना पैसा कैसे आया? आरटीओ के पूर्व आरक्षक के पास एक डायरी मिली है, जिसमें नाम के पहले अक्षर के जरिए लोगों के नाम लिखे गए हैं कि यह पैसा कहां-कहां गया। वह डायरी लोकायुक्त के पास है। अब सवाल उठता है कि लोकायुक्त उस डायरी को बदलेंगे या रखेंगे? पटवारी ने कहा- ये चोर जो पब्लिक के पैसे खा रहे थे। सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है। ये वही लोग हैं, जिनके डायरी में नाम हैं।अगर डायरी का सत्यापन नहीं होगा तो सौरभ शर्मा की जान को खतरा बना रहेगा।

लोकायुक्त से आग्रह सभी बातें होनी चाहिए सार्वजनिक
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि मैं लोकायुक्त से आग्रह करता हूं कि ये सारी बातें सार्वजनिक होना चाहिए। देश और प्रदेश को पता चलना चाहिए। ये जो भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ने वाले लोग हैं भाजपा और मोदी जी से आग्रह है कि उस डायरी का पब्लिक डोमेन में सत्यापन हो। दो हजार करोड़ रुपए का हिसाब किताब उस डायरी में हैं वो पैसा किस-किसके पास गया तो ये सब पब्लिक डोमेन में आना चाहिए।

ये है नरेन्द्र मोदी का नया भारत
पटवारी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में नरेंद्र मोदी के ‘नए भारत’ का एक उदाहरण देखने को मिला है। लोकायुक्त टीम ने एक मकान पर छापा मारा तो 7-8 करोड़ रुपए बरामद हुए। फिर आईटी ने उसी से संबंधित दूसरी रेड डाली, जिसमें 50-60 किलो सोना और करीब 60-70 करोड़ रुपए का माल बरामद किया। इसके बाद ईडी ने छापा मारा और 34 करोड़ रुपए के दस्तावेज निकाले। एक ही जगह से देश और प्रदेश की तीन एजेंसियों ने अलग-अलग आंकड़ों से करीब 100 करोड़ रुपए निकाले। ये है नरेन्द्र मोदी का नया भारत है।

भाजपा विधायक बोले-डायरियां रखने का काम कांग्रेस के जमाने में शुरु हुआ
जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस केवल अपना हेतु सिद्ध करने का काम करती है। कांग्रेस ये बताए कि ये सारे तौर तरीके किसकी सरकार में कब-कब किसने सिखाए हैं। ये डायरियां रखने का काम कांग्रेस ने अपने समय से ही शुरू किया है, उसी तरह से चल रहा होगा। मोहन यादव की सरकार में अपराधियों का स्थान केवल जेल में हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे