25 C
Bhopal

लैंड फॉर घोटाला मामला: लालू फैमिली की मुश्किलें नहीं हो रही कम, आज ईडी के सामने पेश होंगे राबडी-तेज, कल लालू से होगा सवाल-जवाब

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। लैंड फार जॉब मामले में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए तलब किया है। जांच एजेंसी ने लालू, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए पटना जोनल आॅफिस तबल किया है। ईडी ने तेज प्रताप और राबड़ी देवी को आज यानि मंगलवार को बुलाया है, जबकि लालू यादव को बुधवार को एजेंसी के सामने पेश होना होगा। बता दें कि बीते महीने दिल्ली की एक अदालत ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेज प्रताप यादव और बेटी हेमा यादव को नौकरी के बदले जमीन मामले में समन जारी किया था।

इसके पहले भी ईडी ने लालू यादव के पूछताछ की थी, तब बयान दर्ज किया जा चुका था लेकिन ईडी का कहना है कि अब कुछ नए सुबूत हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर अब फिर से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद कार्रवाई होगी। दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी समन जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है। ईडी द्वारा धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में जो जांच की जा रही है, उसमें लालू प्रसाद यादव और उनके दोनों बेटों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

क्या है मामला?
‘लैंड फॉर जॉब’ कथित घोटाला उस वक्त का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप के मुताबिक, लालू यादव ने रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ली थी। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। आरोप है कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और बदले में इन लोगों ने अपनी जमीनें तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनसे संबंधित कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी थी।

सीबीआई ने मई 2022 में इनके खिलाफ दर्ज किया था मामला
सीबीआई ने 18 मई 2022 को लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी, दो बेटियों, अज्ञात सरकारी अधिकारियों और कुछ निजी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में अब तक 30 आरोपियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं दिल्ली की कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ 28 फरवरी 2023 को समन जारी किया था। इस घोटाले के सिलसिले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू फैमिली समेत 14 आरोपियों को समन जारी किया है। सभी आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने को कहा गया था। 15 मार्च को अदालत सभी आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आरोप तय किए थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे