25.9 C
Bhopal

हरकतों से बाज नहीं आ रहे खालीस्तानी उपद्रवी: भारतीय विदेश मंत्री के सामने सभी हदें की पार, भारतीय ध्वज के साथ भी अभद्रता करने की नापाक कोशिश

प्रमुख खबरे

लंदन। खालिस्तानी उपद्रवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के ब्रिटेन दौरे के दौरान खालीस्तानी उपद्रवियों ने तो सारी हदे ही पार कर दी। उन्होंने जहां लंबन के चैथम हाउस के बाहर जमकर उत्पात मचाया। खालिस्तानियों ने यह उत्पात तब मचाया जब भारतीय विदेश की कार भी रोकने की कोशिश की। चैथम हाउस थिंक टैंक में एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बाहर निकल रहे थे। जब जयशंकर अपनी कार की तरफ बढ़े तो प्रदर्शन कारी बिल्डिंग के बाद इकट्ठा हो गए और उन्हें देखकर नारेबाजी शुरू कर दी। खालिस्तानी उपद्रवियों के इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

बता दें कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय छह दिवसीय दौरे पर लंदन गए हुए हैं। जहां उन्होंने अपने दौरे के दौरान लंदन के चैथम हाउस थिंक टैंक में भारत का उदय और विश्व में भूमिका पर एक कार्यक्रम में शिरकत की। लेकिन इस कार्यक्रम के बाद वह जैसे ही बिल्डिंग से बाहर निकले। वहां खालिस्तानी झंडे लेकर मौजूद समर्थक पहले से ही नारेबाजी कर रहे थे। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थक जयशंकर के काफिले के सामने भी आए। उपद्रवियों ने पुलिस के सामने भारतीय ध्वज के साथ भी अभद्रता करने की नापाक कोशिश की।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा था?
जब इस बारे में पूछा गया तो विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि हम भारत विरोधी तत्वों की ओर से हिंसक विरोध और धमकी की घटनाओं के बारे में ब्रिटिश सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। हमने उनसे अपनी चिंताएं साझा की हैं। भाषण और अभिव्यक्ति की आजादी को चुनिंदा रूप से या व्यक्तिगत तरीके से लागू नहीं किया जा सकता है। इसके उल्लंघन के लिए दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि हमें उम्मीद है कि ब्रिटिश पक्ष जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगा। लंदन में हमारा उच्चायोग हमारे समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण के लिए नियमित रूप से उनके साथ संपर्क में रहता है। हम उम्मीद करते हैं कि मामले में सख्त उचित कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि ब्रिटेन की अपनी मौजूदा यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टॉर्मर, विदेश सचिव डेविड लैमी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अहम बैठकें की हैं। इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर, रेसिप्रोकेल टैरिफ और ट्रंप की नीतियों पर खुलकर बात की। इससे पहले मंगलवार को ब्रिटेन की गृह सचिव यवेट कूपर के साथ अपनी बैठक में जयशंकर ने कहा था कि हमने प्रतिभा के प्रवाह और भारत-ब्रिटेन के बीच तस्करी और उग्रवाद से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की। उन्होंने एक्स पर कहा, ‘ लंदन में गृह सचिव के साथ अच्छी बैठक हुई। हमने प्रतिभा के प्रवाह, लोगों के बीच आदान-प्रदान तस्करी और उग्रवाद से निपटने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा की।’

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे