23 C
Bhopal

मतदाताओं को फिर लुभाया केजरीवाल ने: सरकार बनी तो दिल्ली की कॉलोनी- मोहल्लों में तैनात होंगे गार्ड, BJP को घेरा

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है। वह मतदाताओं को लुभाने के लिए एक के बाद एक लगातार बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते जा रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल ने दिल्लीवासियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को ऐलान किया है कि दिल्ली की कॉलोनियों और गली-मोहल्लों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्डों की नियुक्ति की जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि जितनी आरडीब्ल्यूए हैं, उन्हें अपने-अपने इलाके में सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से उचित राशि दी जाएगी। इसके मापदंड तय किए जाएंगे कि किस इलाके में कितनी धनराशि देनी है। हम दिल्लीवासियों को बेसिक सुरक्षा देना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कुछ समय से अपराध बहुत बढ़ा है। यहां खुलेआम चोरी और डकैती हो रही हैं। गैंगवॉर हो रहे हैं। लोग डरे हुए हैं। अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी और इनकी केंद्र सरकार को दिल्लीवालों से कोई लेना-देना नहीं है।

भाजपा ने दिल्ली को बना दिया क्राइम कैपिटल
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया है। लेकिन हमें तो दिल्ली वालों की चिंता है। यहां की दो करोड़ जनता हमारा परिवार है। यहां किसी के दिल में तकलीफ होती है तो केजरीवाल को दर्द होता है। इसलिए मैंने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया है कि हमारी सरकार बनने पर हम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को सिक्योरिटी गार्डों की नियुक्ति करने के लिए उचित राशि देंगे। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा जितने मुद्दे उठा रही है, उसे वे सब उल्टे पड़ रहे हैं। इस पार्टी का काम सुबह से शाम तक सिर्फ केजरीवाल को गाली देना है। क्या केजरीवाल को गाली देने से दिल्लीवालों का भला हो जाएगा? देश और दिल्ली की बात करों, रोजगार नहीं है। लेकिन बीजेपी को इसकी चिंता नहीं है।

बीजेपी दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी धरना पार्टी बन गई है। मैं अपने घर के बाहर इनके लिए टेंट लगवा दूंगा, जहां ये अपनी मर्जी के हिसाब से बैनर बदल सकते हैं। बीजेपी बहुत ही दोगुली पार्टी है। मैं चुनाव आयोग गया था क्योंकि बीजेपी रोहिंग्याओं का बहाना बनाकर दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने संसद में कहा था कि हम पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रहे हैं। इसकी की शिकायत करने हम चुनाव आयोग गए थे। लेकिन ये मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। जितने विधायक पूर्वांचल से आम आदमी पार्टी ने बनाए, उतने किसी पार्टी से नहीं बने।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे