भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किया है कि भोपाल जिला अन्तर्गत अशासकीय स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्यो द्वारा अभिभावक को दुकान विशेष से पाठ्य पुस्तकों एवं अन्य शैक्षिक सामग्री अथवा यूनीफार्म कय करने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से बाध्य किये जाने के संबंध में मीडिया/अन्य माध्यमो से प्राप्त सूचनाओ के सन्दर्भ में निरीक्षण के लिए निरीक्षण दल गठित किया है।
जारी आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम.पी. नगर भोपाल श्री लक्ष्मीकान्त खरे,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी.टी. नगर अर्चना शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोलार रोड रविशंकर राय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहर वृत्त दीपक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैरागढ़ वृत्त आदित्य जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोविन्दपुरा रवीश श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हुजूर विनोद सोनकिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैरसिया आशुतोष शर्मा निरीक्षण दल के प्रभारी रहेंगे।
आदेश के अनुसार, यह दल विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगा। निरीक्षण दल अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेगा एवं प्रतिदिन की कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करायेगे।
यह दल आकस्मिक रूप से स्थल निरीक्षण करने के साथ मान्यता अधिनियम 2017 एवं नियम 2020 के अनुसार संबंधित विद्यालय के विरूद्ध आवश्यक शारित अधिरोपित किये जाने हेतु एवं मध्य प्रदेश निजि विद्यालय फीस अधिनियम 2020 के अंतर्गत वर्ष 2023-2024, 2024-2025 एवं 2025-2026 फीस की जानकारी प्राप्त करेगी एवं पुस्तकों के आईएसबीएन नम्बरों की पुष्टि कर कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।