21.5 C
Bhopal

भारत की इंदिरा-निडर, दृढ़ और अटल: दिवंगत प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और भारत रत्न इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने अपने भावपूर्ण संदेशों के माध्यम से उनके साहस, नेतृत्व और देशभक्ति को याद किया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म श्एक्सश् पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, भारत की इंदिरा, हर ताकत के सामने निडर, दृढ़ और अडिग। दादी, आपने सिखाया कि भारत की अस्मिता और आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नहीं होता। आपका साहस, संवेदना और देशभक्ति आज भी मेरे हर कदम की प्रेरणा है।ष्

जयराम ने इंदिरा के जीवन और राजनीतिक संघर्षों को किया याद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इंदिरा गांधी के जीवन और राजनीतिक संघर्ष को याद करते हुए आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, आज देश इंदिरा गांधी की अदम्य भावना को याद कर रहा है और उनकी शहादत के 41 वर्ष पूरे होने पर श्रद्धांजलि दे रहा है। वे असाधारण साहस, दृढ़ता और जज्बे की प्रतीक थीं।

उन्होंने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, 13 अगस्त 1977 को बारिश के दिन इंदिरा गांधी बिहार के बेलछी गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने जातीय हिंसा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। वे कार, जीप, ट्रैक्टर और अंत में हाथी पर सवार होकर वहां पहुंची थीं। यही उनका मानवीय पक्ष था जिसने उनकी राजनीतिक वापसी की नींव रखी।

जयराम रमेश ने यह भी बताया कि अगले ही दिन उन्होंने जयप्रकाश नारायण से पटना में मुलाकात की थी। दोनों ने लगभग एक घंटे तक पुराने दिनों को याद किया, जो उनके व्यक्तिगत रिश्ते की गहराई को दिखाता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे