23.1 C
Bhopal

इंदौर में निगमकर्मियों और बजरंगियों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, कई पहुंचे अस्पताल: गौवंश से जुड़ा है मामला

प्रमुख खबरे

इंदौर। इंदौर से एक गंभीर घटना सामने आई है। यहां पर बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की टीम पर हमला बोल दिया है। इतना ही नहीं बजरंगियों ने निगम कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे की है। चौंकाने वाली बात यह रही की बजरंग के कार्यकर्ताओं ने निगम कर्मचारियों को पुलिस के सामने भी पीटा।

जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम ने अवैध बाड़ों को तोड़कर कई गौवंश को पकड़ा था और उन्हें दो गाड़ियों में भरकर ले जा रही थी। निगम की टीम जब रास्तें पर थी तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों को रोक लिया। बहस के बाद दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने शुरू हो गए। हालांकि बजरंग दल के कार्यकर्ता निगमगर्मियों पर भारी पड़ गए और उनकी जमकर पिटाई की। इस हमले 3 लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4-5 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। जिन बाड़ों पर कार्रवाई की गई है, उन्हें पहले भी नोटिस जारी किए जा चुके थे।

पुलिस के साथ 3 गाड़ियों में गौशाला भेजे गए 13 गौवंश
दरसअल, इंदौर नगर निगम का मदाखलत अमला बुधवार सुबह जोन नंबर-14 पर दत्ता नगर और सूर्य देव नगर में बने गायों के दो तबेलों में कार्रवाई करने पहुंचा था। जहां से गायों को भरकर कांजी हाउस ले जाया जा रहा था। जब निगम के मदाखलत दस्ते गायों को ट्रकों में भरकर ले जा रहे थे, इस बीच 300 से 400 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीच रास्ते में निगम की गाड़ियों को रोक लिया और लाठी डंडे से निगम की गाड़ियों पर हमला बोल दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ की और निगम कर्मियों के साथ मारपीट की। इसके बाद द्वारकापुरी थाने पर आकर जबरदस्त हंगामा किया।

निगम उपयुक्त ने आरोपियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल ने इस हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। नगर निगम उपायुक्तने कहा- सुबह करीब साढ़े 6 बजे सत्यदेव नगर और दत्त नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। निगमकर्मी गौवंश को गाड़ियों में भरकर ले जा रहे थे। इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। निगमकर्मियों ने समझाया तो मारपीट करने लगे। अभी दोनों पक्ष से किसी ने भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।

निगमकर्मियों पर पशुओं से क्रूरता का आरोप लगाया
वहीं, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री पप्पू गोचले ने कहा- निगम कर्मचारी गौ वंश के साथ क्रूरता करते हैं। रस्सी से खींचकर, पूंछ मोड़कर उन्हें गाड़ियों में भरते हैं। आज भी ऐसा ही किया जा रहा था। एक गाड़ी में 7 पशुओं को लेकर जाने की अनुमति होती है लेकिन वे 15-20 पशुओं को ले जा रहे थे। हमने वहां जाकर विरोध किया तो निगमकर्मियों ने बदतमीजी की इसलिए बजरंग दल ने उनको उनकी भाषा में ही जवाब दिया।

कमिश्रर ने हॉस्पिटल पहुंचकर निगमकर्मियों का हाल जाना
नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा शेल्बी हॉस्पिटल पहुंचे और यहां भर्ती निगमकर्मियों से बातचीत कर उनका हाल जाना। हरसंभव मदद का भरोसा दिया। डॉक्टरों से कहा कि कर्मचारियों के इलाज में कोई भी कमी न आए। वहां मौजूद निगम कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कमिश्नर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि बजरंग दल के कार्यकतार्ओं पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया जाए वरना कर्मचारी संगठन कल हड़ताल पर रहेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे