25.1 C
Bhopal

अगर डेस्कटॉप वर्जन ये है तो क्रोम ब्राउजर कर लें अपडेट

प्रमुख खबरे

सरकारी एंजेसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Google Chrome यूजर्स के लिए हाई-रिस्क सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट Windows लैपटॉप पर Chrome ब्राउजर के पुराने वर्जन में मौजूद खतरनाक सिक्योरिटी बग्स को लेकर जारी किया गया है।

इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स को डिवाइस और डेटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। CERT-In ने Chrome यूजर्स को तुरंत ब्राउजर अपडेट करने के लिए कहा है।

किन यूजर्स को है खतरा

CERT-In ने बताया कि यह सिक्योरिटी बग Google Chrome के डेस्कटॉप वर्जन 134.0.6998.177/.178 से पहले के सभी वर्जन के लिए है।

इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स Chrome Sandbox Protection को बायपास कर सकते हैं। इससे यूजर्स का जरूरी डेटा लीक होने या फिर मैलवेयर अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

क्या होंगे खतरे?

हैकर्स यूजर्स के कंप्यूटर तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

खतरनाक कोडिंग से डिवाइस को खराब कर सकते हैं।

डिवाइस से संवेदनशील डेटा को आसानी से चुरा सकते हैं।

CERT-In का कहना है कि Google Chrome में Mojo पर गलत हैंडल की वजह से यह बग आया है। इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स Chrome की सिक्योरिटी को बायपास करके कम्प्यूटर में मैलवेयर इन्स्टॉल कर सकते हैं।

बचाव के लिए क्या करें?

CERT-In ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द Google Chrome का नवीनतम वर्जन अपडेट कर लें। Google द्वारा इस समस्या को ठीक करने के लिए अपडेट जारी कर दिया गया है, जिसे Chrome उपयोगकर्ताओं को तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है।

Google Chrome को अपडेट कैसे करें?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर पर इंस्टॉल गूगल Chrome ब्राउजर को ओपन करना है।

स्टेप 2. इसके बाद आपको ब्राउजर विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में दिख रहे 3 डॉट मेन्यू पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. इसके बाद अब आपको स्क्रॉल डाउन करते हुए Help मेन्यू ऑप्शन में क्लिक करना है।

स्टेप 4. हेल्प पर क्लिक करते ही बगल में और मेन्यू दिखाई देंगे। अब यहां आपको  About Google Chrome पर क्लिक करना है।

अब क्रोम ब्राउजर के स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपन होगी। इसमें Chrome ब्राउजर ऑटोमेटिक ही अपडेट की जांच करेगा। अगर अपडेट उपलब्ध हुआ तो यह खुद इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करेगा। इंस्टॉल पूरा हो जाने के बाद आपको अपना ब्राउजर रीलॉन्च करना होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे