28.3 C
Bhopal

हमीदिया को मिली अत्याधुनिक मशीनों की सौगात, सीएम बोले- मप्र में लगातार बढ़ रही स्वास्थ्य सुविधाए

प्रमुख खबरे

भोपाल। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने बडी सौगात दी है। सीएम यादव ने शुक्रवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन का लोकार्पण किया। इन दो हाईटेक मशीनों को 24 करोड़ रुपये में खरीदा गया है और अस्पताल की नई बिल्डिंग के ब्लाक नंबर वन में इन मशीनों को इंस्टाल किया गया है।

इस अवसर पर सीएम डाॅ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं। खासकर भोपाल, जो एक संभागीय केंद्र और प्रदेश की राजधानी है, यहां स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक आधुनिक बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नई सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनें मरीजों के लिए कष्ट के समय में जीवन दान देने जैसी हैं। ये मशीनें आधुनिक जांच के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। हमारी सरकार सरकारी अस्पतालों में उन्नत तकनीक वाली मशीनें स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

मप्र में 40 से अधिक मेडिकल काॅलेज
सीएम ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में 40 से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं, जो हमारी सरकार की स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाए। यदि मरीज की स्थिति गंभीर है, तो पहले घंटे में इलाज के लिए सरकार द्वारा 25,000 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

सीएम ने हमीदिया के डाक्टर्स और कर्मचारियों को सराहा
सीएम ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य मॉडल आज पूरे देश में एक उदाहरण के रूप में काम कर रहा है। इसके अलावा, हमने अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने के लिए एक नया मॉडल अपनाया है, जिसमें 25 एकड़ जमीन मात्र एक रुपये में उपलब्ध कराई जा रही है। यह देश का पहला ऐसा मॉडल है। अब तक चार मेडिकल कॉलेजों को इस योजना के तहत जमीन दी जा चुकी है, और जल्द ही इनका शुभारंभ भी होगा। “मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर हमीदिया अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों की सराहना की और प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे