24.5 C
Bhopal

GIS भोपाल: उद्योगपतियों ने MP में की धन वर्षा, पहले दिन हुए 9 एमओयू, सीएम बोले- निवेश की दिशा में प्रदेश के बढ़ रहे नए कदम

प्रमुख खबरे

भोपाल। राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 की शुरूआत हो चुकी हैं। समिट का आगाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस दौरान मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव और देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति और निवेशक भी मौजूद थे। प्रदेश में निवेश को लेकर उद्योगपतियों और निवशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हे। पहले ही दिन अदाणी ग्रुप, रिलायंस, अवाडा समेत 9 दिग्गज कंपनियों ने एमओयू साइन किए। सीएम यादव ने कहा क ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर उत्साहवर्धक प्रोत्साहन मिल रहा है।

समिट को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सतत विकास और औद्योगिक निवेश की दिशा में नए कदम बढ़ाऐ जा रहे है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम ‘अनंत संभावनाएं है, जो प्रदेश में उद्योग और निवेश की असीमित संभावनाओं को दर्शाती है। अनंत संभावनाएं केवल एक विचार नहीं, बल्कि मप्र के प्रत्येक क्षेत्र में अवसरों की व्यापकता को दर्शाने वाला दृष्टिकोण है। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास का मंत्र दिया, जिसमें यह संदेश समाहित है कि जब संभावनाओं के अनंत आकाश में हम साथ मिलकर आशा की ज्योत जलाते हैं, तो एक नहीं, बल्कि सभी के आंगन रोशन होते हैं और यही हमारी सनातन संस्कृति है।

मप्र औद्योगिक विकास की शुरुआत महाकाल के नगरी से हुई
सीएम ने कहा कि एक वर्ष पहले निवेश तथा औद्योगिक विकास की यात्रा मार्च 2024 में बाबा महाकाल के आशीर्वाद के साथ उज्जैन से शुरू हुई। इस यात्रा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के साथ ही देश के प्रमुख शहरों में इंटरैक्टिव सेशंस आयोजित किए गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूके, जर्मनी एवं जापान में मध्यप्रदेश की विकास गाथा को प्रस्तुत किया गया और उद्योगपतियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं एवं संभावित चुनौतियों को समझा तथा निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया गया। सरल, निवेश अनुकूल एवं प्रासंगिक नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन, सरलीकृत व्यापार एवं बाधारहित व्यवसाय, सिंगल विंडो सिस्टम को बेहतर बनाना और शासन में पारदर्शिता लाना हमारी उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश में निवेश के प्रयासों के लिए लगातार कार्य करने के उद्देश्य से सरकार ने वर्ष 2025 को “उद्योग एवं रोजगार वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

अडाणी गु्रप 1 लाख करोड़ का करेगा निवेश
अडाणी ग्रुप के चेयरमेन गौतम अडाणी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रूपए का निवेश कर चुका है। भविष्य में उनके समूह की एक लाख 10 हजार करोड़ रूपए की योजना है। यह निवेश सीमेंट, खनन और ऊर्जा क्षेत्र में होगा, इससे वर्ष 2030 तक एक लाख 20 हजार रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के साथ मल्टी स्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी के निर्माण के लिए भी उनका समूह चर्चा कर रहा है।

रिलायंस 60 तो अवाडा ग्रुप करेगा 50 हजार करोड़ निवेश
वहीं रिलायंस 60 हजार करोड़ का बायो फ्यूल प्रोजेक्ट में निवेश करेगा। इसी तरह अवाडा ऊर्जा के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ का निवेश, ओपीजी पावर ऊर्जा के क्षेत्र में 13,400 करोड़ का निवेश करेगा। प्रदेश में निवेश के संबंध में अवाडा ग्रुप के चेयरमेन विनीत मित्तल ने कहा कि उनके समूह की प्रदेश में 50 हजार करोड़ रूपए के निवेश से सोलर-विंड पॉवर प्रोजेक्ट स्थापना की योजना है। आईटीसी ग्रुप के संजीव पुरी ने मध्यप्रदेश को कृषि क्षेत्र का पॉवर हाऊस बताया। गोदरेज समूह के नादिर गोदरेज ने कहा कि प्रदेश में जारी विकास प्रक्रिया से यहां निवेश करना बुद्धिमानी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे