केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रुपयों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके पास 200 करोड़ रुपए महीने कमाने का दिमाग है और वह बेटों को आईडिया देते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि पैसे कहां से ईमानदारी से कमाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि उनके पास 200 करोड़ रुपए महीने कमाने का दिमाग है। वह दलाली नहीं करते बल्कि बेटों को आईडिया देते हैं। तकनीकी इस्तेमाल से विकास की अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनकी कमाई भरपूर है।
उन्होंने कहा कि उन्हें पैसे की कमी नहीं है। उन्हें पता है कि पैसे कहां से ईमानदारी से कमाना है। उन्होंने कहा कि दलाली नहीं करता हूं, फ्रॉड नहीं करता, ईमानदारी से कमाई करना मुझे आता है, बेटों को कमाई के आइडियाज देता हूं। मेरे बेटे ने ईरान से 800 कंटेनर सेव लाकर 1000 कंटेनर केले वहां भेज दिए।
ऑर्गेनिक कृषि उपज की बिक्री पर भी बोले
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ऑर्गेनिक कृषि उपज की बिक्री के लिए नागपुर में तीन से चार स्थानों पर दुकान उपलब्ध करा रहे हैं। यह सब मैं केवल अपनी कमाई के लिए नहीं कर रहा हूं, मेरा प्रयास है कि इन प्रयोगों का लाभ किसानों को मिले, मेरी कमाई तो भरपूर है। मैं बेटों को आइडियाज देता हूं। मेरे बेटे ने ईरान से 800 कंटेनर सेव लाकर 1000 कंटेनर केले वहां भेज दिए।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि किसानों को तकनीकी इस्तेमाल और पर्यायी खेती से किसानों की हालात सुधारेंगे। उन्हें अन्नदाता के अलावा आइसो ब्यूटेन अर्थात गैस ईंधन उत्पादन बनाना होगा, कल एग्रोकाज वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में गडकरी ने यह विचार व्यक्त किए।