27 C
Bhopal

आजादी पर्व के लिए लाल परेड पर हुई फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल

प्रमुख खबरे

राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। इसमें सामने आई खामियों को दूर किया गया। 15 अगस्त को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता समारोह पर  मुख्यमंत्री डॉ; मोहन यादव ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में पुलिसकर्मियों को पदक भी वितरित किए जाएंगे।

परेड में डीजीपी कैलाश मकवाना सहित भोपाल पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। अफसरों ने परेड सलामी से लेकर पदक वितरण समारोह के बारे में जानकारी भी ली। परेड में अलग-अलग कंपनियां हिस्सा लेंगी।

स्कूली बच्चे मुख्य समारोह में शामिल होंगे और बड़ी संख्या में विभिन्न झांकियों को शामिल किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम में भोपाल क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान को पदक दिया जाएगा।

संयुक्त अभ्यास परेड में पुलिस बैंड सहित कुल 17 टुकड़ियों ने भाग लिया। इनमें उत्तर प्रदेश पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल (उत्तरी जोन), महिलाओं का विशेष सशस्त्र बल, जिला बल एवं रेल की संयुक्त टुकड़ी, विशेष सशस्त्र बल (दक्षिणी जोन), हॉक फोर्स, एसटीएफ, जिला पुलिस बल, जेल विभाग (महिला), शासकीय रेल पुलिस, नगर सेना (होमगार्ड), एनसीसी सीनियर डिवीजन एयर विंग नेवल विंग (बॉयज संयुक्त टुकड़ी), एनसीसी सीनियर विंग एयर विंग नेवल विंग (गर्ल्स संयुक्त टुकड़ी), गाइड गर्ल्स, स्काउट्स बॉयज, शौर्य दल, पुलिस बैंड तथा अश्वारोही दल शामिल है।

प्रतीक स्वरूप संदेश वाचन के बाद राष्ट्रपति पदक प्राप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी मुख्य अतिथि से पदक अलंकरण प्राप्त करने का अभ्यास किया। अंत में परेड कमाण्डर और परेड में शामिल सभी दलों के प्लाटून कमाण्डरों ने मुख्य अतिथि को अपना परिचय देने का अभ्यास भी किया।

अभ्यास के दौरान स्टेडियम में नागरिकों के आने-जाने व सुरक्षा व्यवस्था सहित स्टेडियम के यातायात, पार्किंग एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं की भी बारीकी से जांच की गई। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित जिला प्रशासन व भोपाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे