मध्य प्रदेश सरकार ने दिवाली त्योहार के मौके पर बिना रुकावट बिजली आपूर्ति के लिए बड़ा फैसला लिया है।
प्रदेश की छह बिजली कंपनियों के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगाई है।
इन बिजली कर्मचारियों पर एस्मा लगाया गया है। यानी ये सभी कर्मचारी तीन माह तक काम के लिए इनकार नहीं कर सकेंगे।
एमपी में दीपावली के चलते बिजली कर्मचारियों पर आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम लागू किया गया है।
प्रदेश की 6 बिजली कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारियो की छुट्टी पर रोक लगाई गई है। सरकार के इस फैसले के बाद गृह विभाग ने एस्मा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इस आदेश के बाद बिजली कंपनियों के कर्मचारी तीन माह तक काम के लिए इनकार नहीं कर सकेंगे। कर्मचारियों को अवकाश विशेष परिस्थितियों में ही मिल सकेगा।
गौरतलब है कि नियमित कर्मचारियों के साथ संविदा कर्मचारियों को भी इसका पालन करना होगा।