भोपाल। मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को विभागों की समीक्षा की। इस दौरान वह सख्त भी दिखाई दिए। डिप्टी सीएम ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिया कि विभागों में खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाये।
साथ ही शुक्ल ने यह भी निर्देश दिया की संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की लम्बित मांगों पर गंभीरता से विचार कर यथोचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए। वहीं शुक्ल ने अधोसंरचना विकास के कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हों।
इस दौरान शुक्ल ने स्वास्थ्य संस्थानों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीदी की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश भी दिए, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सकें। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध संचालक डॉ. सलोनी सिडाना सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



