उज्जैन। बाबा महाकाल के दरबार में नेता और अभिनेताओं के आने सिलसिला जारी है। अब दिल्ली के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा भोलेनाथ की शरण में पहुंचे। जहा उन्होंने पत्नी स्वाति सिंह वर्मा संग महाकालेश्वर के दर्शन पूजा-अर्चना की। वह नंदी हाल में बैठक कर शिव भक्ति में भी लीन नजर आए। उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन दर्शन करने के साथ ही नंदी जी के कानों मे अपनी मनोकामना भी कही। बता दें कि यह वहीं प्रवेश वर्मा हैं जिन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है।
मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा और आकाश वर्मा ने नंदी हॉल में पूजन करवाया. इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से विशेष सम्मान किया गया। उप प्रशासक एसएल सोनी और सिम्मी यादव ने उपमुख्यमंत्री को भगवान महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया। सिम्मी यादव ने बताया कि नई दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के उपरांत मंदिर की दर्शन व्यवस्था की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन व्यवस्था तारीफ के काबिल है। प्रदेश सरकार यहां अच्छा काम कर रही है।
पत्नी का मप्र में है मायका
बता दें कि प्रवेश वर्मा की पत्नी मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखती हैं। उनकी पत्नी स्वाति सिंह वर्मा दिग्गज भाजपा नेता विक्रम वर्मा की बेटी हैं। उनकी मां नीना वर्मा वर्तमान में विधायक हैं। उन्होंने भी एमबीए की डिग्री हासिल की है। बता दें कि स्वाति वर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली विधानसभा सीट से डमी प्रत्याशी के तौर पर अपना पर्चा भी दाखिल किया था। स्वाति वर्मा एक बिजनेस वुमन होने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं और उनकी नेटवर्थ भी 17 करोड़ रुपये के आसपास है।