24.1 C
Bhopal

दमोह का हत्यारा फर्जी डॉक्टर पहुंचा हवालात, हार्ट सर्जरी कर 5 मरीजों की ली थी जान, पुलिस को मिली 5 दिन की रिमांड

प्रमुख खबरे

दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में 7 मरीजों को मौत की नींद सुलाने वाले फर्जी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बता दें कि नरेंद्र यादव को सोमवार को प्रयागराज से हिरासत में लिया गया था। मंगलवार को उसे दमोह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपी नरेंद्र यादव को अदालत ले जाया गया। जहां सीजेएम स्नेहा सिंह की अदालत में उसे पेश किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।

नरेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नरेंद्र यादव पर आरोप है कि उसने खुद को लंदन से आए हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में पेश कर दमोह के मिशन हॉस्पिटल में जनवरी-फरवरी 2025 के बीच 15 मरीजों की हार्ट सर्जरी की थी, जिसमें से सात की मौत हो गई। दमोह के मिशनरी अस्पताल में नरेंद्र विक्रमादित्य यादव नामक शख्स ने डॉ. एन जॉन केम के नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की। जांच में पता चला कि उसकी डिग्री और अनुभव पूरी तरह फर्जी थे। जांच में पता चला कि उसका मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल में कोई रजिस्ट्रेशन नहीं था।

पुलिस नरेन्द्र यादव से यह पता लगाने की करेगी कोशिश
पुलिस अब रिमांड के दौरान यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि नरेंद्र यादव ने यह फर्जीवाड़ा कैसे अंजाम दिया और इसमें अस्पताल प्रशासन की भूमिका क्या थी। इस मामले ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और फर्जी चिकित्सकों की मौजूदगी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोर्ट में जब फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम को पेश किया गया, तब वकीलों ने हंगामा किया। उनका आरोप था कि मिशन अस्पताल धर्मांतरण के साथ गलत आॅपरेशन भी करवा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे