नीमच। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार मप्र के दौरे पर पहुंचे। शाह नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने ‘शहीद स्थल’ पर सीआरपीएफ के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद परेड की सलामी ली। गृह मंत्री ने सीआरपीएफ जवानों को वीरता पदक प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता और जिले के तीनों विधायक कार्यक्रम में मौजूद रहे। बता दें कि सीआरपीएफ दिवस प्रतिवर्ष 19 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन वर्ष 1950 में तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा बल को ध्वज प्रदान किया गया था। इस वर्ष परेड 17 अप्रैल को विस्तारित समारोहों के तहत आयोजित की जा रही है।
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का देश से सफाया हो जाएगा। इसमें सीआरपीएफ जवानों की भी बड़ी भूमिका रहेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस समारोह में कहा कि पशुपति से तिरुपति का हौसला रखने वाले दुर्दांत नक्सलियों को आज 4 जिलों में समेटकर रख देने में सीआरपीएफ का बहुत बड़ा योगदान है। सीआरपीएफ की स्थापना और उसका ध्वज देने का काम महान सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया है।
अब तक 2264 सीआरपीएफ जवानों ने दिया बलिदान
अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ की स्थापना से अब तक 2264 जवानों ने अलग-अलग मोर्चों पर देश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया है। उन सभी शहीदों के परिवार को मैं कहना चाहता हूं कि 2047 में सर्वोच्य बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसमें आपके परिवारजन के बलिदान का बड़ा योगदान है। भारत को सीआरपीएफ पर गर्व हैं। सीआरपीएफ ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब भी देश में कहीं भी अशांति होती है। गृहमंत्री होने के नाते मुझे पता चलता है कि सीआरपीएफ का जवान वहां मौजूद हैं तो मैं निश्चित होकर काम करता हूं। मुझे भरोसा है कि सीआरपीएफ है तो विजय सुनिश्चित हैं।
शाह का ट्वीट- जवानों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले अमित शाह ने एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा कि सीआरपीएफ दिवस परेड के लिए आज मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचा। सुबह अपने वीर जवानों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं। उदयपुर से नीमच यात्रा के दौरान रास्ते में राजस्थान और मध्य प्रदेश की जनता से मिले प्यार के लिए ह्रदय से आभारी हूं। अमित शाह, गृहमंत्री
सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों की परेड
मुख्य समारोह से पूर्व 15 अप्रैल को महानिदेशक परेड आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने किया। आज के समारोह में सीआरपीएफ की आठ टुकड़ियों द्वारा परेड की गई। कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को वीरता पदक प्रदान करेंगे। कोबरा, आरएएफ, वैली क्यूएटी और डॉग स्क्वॉड जैसी इकाइयों द्वारा विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किए जाएंगे।