मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भोपाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।
पुलिस कमिश्नरेट के जोन-1 में थाना प्रभारियों और पुलिस स्टाफ द्वारा बाजारों में पैदल गश्त की गई। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जोन-1 आशुतोष गुप्ता ने जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके निर्देश पर जोन-1 के सभी थाना क्षेत्रों- टीटी नगर, कमला नगर, हबीबगंज, रातीबड़, अशोका गार्डन और जहांगीराबाद में सघन पैदल भ्रमण किया गया।
इस दौरान एसीपी टीटी नगर अंकिता खातरकर स्वयं मैदान में उतरीं और महिलाओं एवं युवतियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का विश्वास दिलाया। उन्होंने संबंधित थानों के स्टाफ को बाजारों और प्रमुख चौराहों पर सघन गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
भोपाल पुलिस का कहना है कि त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की चूक या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आम जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध सूचना को तत्काल पुलिस के साथ साझा करने की अपील की गई है।
क्या होगा फोकस
– त्योहारों के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षा अभियान
– संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात, हर गतिविधि पर पैनी नजर
– महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस, बाजार में संवाद और भरोसा कायम करने की पहल
-थाना स्तर पर अधिकारी रोजाना करेंगे भ्रमण, संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई
असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी
इस मौके पर टीटी नगर, कमला नगर और रातीबड़ थाना प्रभारियों के साथ स्टाफ मौजूद रहा। वहीं, हबीबगंज और अशोका गार्डन थानों ने भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपने क्षेत्रों में पैदल भ्रमण और सुरक्षा जांच की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान हर नागरिक को सुरक्षा का भरोसा देना और असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। भोपाल पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम नंबर 100 पर दें।