भोपाल। मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा है कि वह सनातन की बात करते हैं, लेकिन उन्हें सतानत के बारे में कुछ भी पता नहीं है। मुकेश नायक ने धीरेन्द्र शास्त्री को उचक्का भी कहा था। मुकेश नायक के इस बयान पर संस्कृति बचाओ मंच भड़क गया है। यही नहीं मुकेश नायक का मुंह काला करने वाले को 100 रुपए ईनाम देने की भी घोषणा कर दी है।
संस्कृति बचाओ मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री सनातनियों के पथवाहक हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू धर्म गुरु के बारे में सोच समझकर टिप्पणी करें। वहीं उन्होंने मुकेश नायक का मुंह काला करने वाले को 100 का इनाम देने की बात भी कही है। बता दें कि कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने पं. धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र और सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयानों पर कहा था कि वो (धीरेंद्र शास्त्री) सनातन की बात कहां करते हैं? सनातन धर्म के बारे में उन्हें कुछ पता है ही नहीं। वे जिस तरह की भागवत बोल रहे हैं, वह बिल्कुल बचकानी है। इसको बुंदेलखंडी में कहा जाता है उचक्का। उन्होंने कहा कि वे मजमा लगाकर जिस तरीके से वो ग्रंथों की व्याख्या करते हैं, उसे देखकर उन पर हंसी आती है।
यह बोले थे मुकेश नायक
कांग्रेस नेताओं के बागेश्वर धाम जाने के सवाल पर मुकेश नायक ने कहा था, नेता इतना दया का पात्र है कि वो जैसे ही देखता है कि किसी व्यक्ति के पास भीड़-भाड़ लग रही है, तो उसको लगता है ये हमारे वोट हैं। सच कहने की क्षमता उसकी खत्म हो जाती है। उस भीड़ का वो उपयोग करना चाहता है। इसी धर्मांधता से प्रेरित होकर वो भी उनके पास जा रहे हैं। उनकी भी मैं आलोचना करता हूं। पूर्व मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री को एक मंच पर शास्त्रार्थ की चुनौती देते हुए कहा था कि अगर वो उनके सवालों के जवाब दे पाए तो सुर मुंडवाकर राजनीति से संन्यास ले लेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो धीरेंद्र शास्त्री को सिर मुंडवाना पड़ेगा। मुकेश नायक के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ” पर कहा था कि मुकेश नायक का ये बयान बेहद शर्मनाक, बेहद निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी उन्हें तत्काल पद से हटाए।