मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय वृहत नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोगों को नशा मुक्त समाज के लिए संकल्प दिलाया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 5 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी. पीएम मोदी ने 11 साल में एक-एक मिनट का उपयोग कर के सरकार चलाई है, वो अभिनंदन के पात्र हैं. योग को देश और विदेशों में पहुंचा दिया है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नशा नाश की जड़ है. हमे अपने में सुधार लाना पड़ेगा. कोई देश ताकत से बन जाता है, लेकिन समय के साथ सब सामने आ जाता है. हमारा देश एक दूसरे की भावना से बना है. हमने सभी धार्मिक नगरी में नशा बंद किया है. पुलिस ने अभियान भी चलाया है. और भी जागरुकता अभियान चला जाएंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कितने भी बड़े नशे के कारोबारी हो, हम छोड़ने वाले नहीं हैं. चाहे वह कितने भी अप्रोच वाला हो, नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चलती रहेगी. ऑपरेशन मछली पर भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया.
शरिक मछली का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में पुलिस ने जबरदस्त कार्रवाई की है. हर जगह पुलिस खड़ी दिखी. कोई कितना भी बड़ा हो, कितना भी अप्रोच वाला हो, कोई कितना बड़ा कारोबारी हो, किसी से भी जुड़ा हो, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने निवास पर तिरंगा झंडा लगाया. मुख्यमंत्री ने तिरंगा के साथ सेल्फी ली और आमजन से अभियान में सहभागी होने की अपील की. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज हर भारतीय के गौरव और सम्मान का प्रतीक बन चुका है.
पूरे देश में देशभक्ति का उत्साह चरम पर है. मैंने भी अपने निवास पर तिरंगा फहराया है. आइए, हम सभी हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें और गर्व के साथ तिरंगा फहराएं.