29.5 C
Bhopal

बलराम जयंती पर दूसरी किश्त जारी कर सीएम देगे किसानों को सौगात

प्रमुख खबरे

मध्य प्रदेश में हलधर महोत्सव और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाये जायेंगे, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में दोनों आयोजनों की तैयारियां तेज हो गई है, इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 14 अगस्त को बलराम जयंती के अवसर पर किसानों को सौगात देंगे, डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी किस्त जारी करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री निवास में हलधर महोत्सव एवं लीला पुरुषोत्तम श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव के संबंध में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने श्रीकृष्ण पर्व के अंतर्गत प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए किविभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों के व्यवस्थित आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाये।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि 14 अगस्त को बलराम जयंती और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में बलराम एवं श्रीकृष्ण के प्रसंगों, उनके अवदान और लोक कल्याणकारी जीवनगाथा से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। विभिन्न मंदिरों में भक्तिमय कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालयों में स्थानीय साहित्य, सामाजिक एवं सांस्कृति संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायेगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 14 अगस्त को मंडला में बलराम जयंती पर प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2025-26 की दूसरी किस्त का किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना से प्रदेश के 83 लाख किसान हितग्राही लाभांवित होंगे।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितंबर 2020 से लागू की गई है। इस योजना में लाभांवित किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा है। मार्च 2025 तक 83 लाख से अधिक किसान हितग्राहियों को 17,500 करोड़ का वित्तीय समर्थन दिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे