22.1 C
Bhopal

चैंपियन ट्राफी: टीम इंडिया ने अब कीवियों को रौंदा, वरुण ने झटंके 5 विकेट, अगला मुकाबला आस्ट्रेलिया से

प्रमुख खबरे

दुबई। आईसीसी चैंपियन ट्राफी 2025 में भारत का विजयी अभियान जारी है। टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश, फिर पाकिस्तान और अब न्यूजीलैंड को रौंद दिया है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। दोंनों टीमों के रविवार को यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रनों पर आल आउट हो गई। वहीं 250 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 45।3 ओवर में 205 पर ही ढेर हो गई है। टीम इंडिया के जीत के हीरो गेंदबाज वरुण चक्रवती रहे। उन्होंने 5 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

इस जीत के साथ भारत टीम ने ने ग्रुप-ए में टॉप पोजिशन के साथ फिनिश किया है यानी कि भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 4 मार्च को इसी मैदान पर आॅस्ट्रेलिया से होगा। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें खेलेंगी। भारत के लिए वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट झटके। वरुण का चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला ही मैच था और वह चमक बिखेरने में सफल रहे। न्यूजीलैंड एक समय अच्छी स्थिति में था, लेकिन वरुण ने दमदार प्रदर्शन कर भारत के पक्ष में रुख पलट दिया। भारत की ओर से वरुण के अलावा कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

भारतीय पारी की शुरुआत नहीं रही अच्छी
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 249 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन ने 81 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 45।.3 ओवर में 205 रन पर आॅलआउट हो गई। भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए। भारत को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया। उप-कप्तान शुभमन गिल 2 रन बनाकर तेज गेंदबाज मैट हेनरी की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। फिर छठे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (15) भी पुल शॉट मारने की कोशिश में काइल जेमिसन की गेंद पर विल यंग के हाथों लपके गए। इसके बाद विराट कोहली के रूप में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, जो हेनरी की बॉल पर आउट हुए। कोहली का कैच ग्लेन फिलिप्स ने हवा में डाइव मारते हुए लिया। कोहली ने दो चौके की मदद से 11 रन बनाए।

अक्षर-अय्यर ने संभाला भारतीय पारी को
तीन विकेट गिरने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की पार्टनरशिप हुई। इस दौरान श्रेयस ने 75 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। मौजूदा टूनार्मेंट में श्रेयस ने लगातार दूसरी बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया। पार्टटाइम स्पिनर रचिन रवींद्र ने अक्षर पटेल को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा। अक्षर ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा। अक्षर के आउट होने के समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 128 रन था।

राहुल-अय्यर की 44 रनों की पार्टनरशिप
यहां से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 44 रनों की पार्टनरशिप की। श्रेयस पूरी तरह लय में दिख रहे थे और वो शतक की ओर बढ़ने लगे थे। लेकिन तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के ने उनकी पारी का खात्मा कर दिया। श्रेयस ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 98 गेंदों पर 79 रन बनाए। फिर केएल राहुल (23) और रवींद्र जडेजा (16) ने सेट होने के बाद अपने विकेट गंवा दिए। राहुल को मिचेल सेंटनर ने अपनी फिरकी में फंसाया, वहीं जडेजा को मैट हेनरी ने चलता किया।

पंड्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी
हार्दिक पंड्या ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स लगाकर भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक ने 4 चौके और दो छक्के की मदद से 45 गेंदों पर 45 रन बनाए। हार्दिक आखिरी ओवर में मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए। हार्दिक के बाद भारत ने मोहम्मद शमी (5) का भी विकेट गंवाया। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। जबकि मिचेल सेंटनर, काइल जेमिसन, विलियम ओरोर्के और रचिन रवींद्र को एक-एक विकेट मिला।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे