29.1 C
Bhopal

चैंपियन ट्राफी-2025: अंग्रेजों को रौंद द अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री, धराशाही हुई अफगानिस्तान की उम्मीदें

प्रमुख खबरे

कराची। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइन किन टीमों के बीच होगा इसका फैसला शनिवार को हो गया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान टीम की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। चैंपियन ट्राफी का सेमीफाइनल न्यूजीलैंड, भारत, आॅस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम खेलेंगी। यह फैसला शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले के बाद हुआ है। कराची में खेले गए ग्रुप बी के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद दिया है। इस जीत के साथ जहां अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं इंग्लैंड की हार के बाद अफगानिस्तान के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदें खत्म हो गर्इं।

बता दें कि इंग्लिश टीम का निराशाजनक प्रदर्शन कराची में भी जारी रहा। इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 179 रनों पर ही ढेर हो गई। यह इस चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे न्यूनतम टोटल है। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 29।1 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। इंग्लैंड के इतने कम स्कोर पर आॅलआउट होने का मतलब है था कि इस मैच का नतीजा जो हो दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच गया और अफगानिस्तान की उम्मीदें पूरी तरह समाप्त हो गई हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड थे। इस ग्रुप के दो मैच बारिश से प्रभावित रहे जिससे समीकरण बदले और सेमीफाइनल की दौड़ अंत तक रोचक रही।

इस स्थिति में अफगानिस्तान पहुंची थी सेमीफाइनल में
बता दें कि अफगानिस्तान की टीम तभी सेमीफाइनल में पहुंच पाती, जब इंग्लिश टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कम से कम 207 रनों से जीत हासिल करती। ताकि साउथ अफ्रीका का नेट-रनरेट अफगानिस्तान से कम हो जाए। हालांकि इंग्लिश बल्लेबाजों ने कराची के मैदान पर शर्मनाक प्रदर्शन किया और उसकी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप-ए की बात करें तो इसमें भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें हैं। न्यूजीलैंड की टीम इस ग्रुप में दो मैचों में दो जीत के साथ पहले नंबर पर है। कीवी टीम का नेट रनरेट 0।863 है। उधर, भारतीय टीम इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के 4 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0।647 है। हालांकि दोनों में से कौन सी टीम नंबर-1 पर रहेगी, इसका फैसला 2 मार्च को होगा। वहीं, बांग्लादेश तीसरे, जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। दोनों टीमों के एक-एक अंक रहे, लेकिन बेहतर नेट-रनरेट के चलते बांग्लादेश टेबल में पाकिस्तान से आगे है।

वनडे विश्व विश्व 2023 की यादें ताजा
दक्षिण अफ्रीका की बड़ी हार अफगानिस्तान के लिए दरवाजे खोल सकती थी। इस मैच में इंग्लैंड अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 207 रनों से हराता तो अफगानिस्तान आगे बढ़ सकता था, लेकिन इंग्लैंड की टीम टोटल ही 200 रन नहीं बना सकी जिससे अफगानिस्तान की आशाएं पूरी तरह समाप्त हो गई। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और आॅस्ट्रेलिया ने जगह बनाई। इन्हीं चार टीमों ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे