भाजपा में शामिल होने के बाद भी रावत विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है। इसको लेकर कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से भी शिकायत की है। अब भाजपा रावत को मंत्री बनाकर इनाम दे सकती है। कैबिनेट विस्तार में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को भी साधा जाएगा।
सीएम मोहन ने कहा कि आदिकाल से इंदौर और उज्जैन का पर्यावरण के महत्व में विशेष संबंध रहा है। मां क्षिप्रा सहित 7 नदियों के उद्गम का स्थल इन्दौर है। देश एवं दुनिया में इंदौर की विशेष पहचान है। क्लीन सिटी के साथ अब ग्रीन सिटी में भी इंदौर अवश्य नम्बर वन बनेगा।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते है। इसके अलावा बैठक में प्रदेश के लगभग दो हजार पदाधिकारी और नेता शामिल होंगे। मंडल प्रभारियों को भी बुलाया गया है। बैठक में भाजपा के सदस्यता अभियान की तारीख और कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है।
अमरवाड़ा चुनाव प्रचार के लिए गए सीएम मोहन से जब मीडिया ने मप्र में मदरसों को बंद करने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि चिंता मत करो, धीरे-धीरे मदरसे सहित सब कुछ बंद करेंगे।
फैजान ने यह भी बताया कि वह कोलकाता, कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में रुक चुका था। पकड़ा गया फैजान सोशल मीडिया के जरिए भी आतंकी विचारधारा से जुड़े लोगों को फॉलो करता रहा है। वह अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर भी भड़काऊ साहित्य से जुड़ी बातों का खूब प्रचार प्रसार करता था
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों में दिखाई दे रहा है कि विश्व विजेता बनकर घर लौटे बेटे रोहित को देखते ही मां पूर्णिमा ने उन्हें गले लगाकर पहले उनके दोनों गाल को चूमा फिर और उनका माथा चूमने लगीं। इस मौके पर रोहित को मां को कहते हुए सुना जा सकता है, "उसे जो प्यार मिल रहा है, वह उसकी कड़ी मेहनत और लगन की वजह से है।
राहुल गांधी इस हादसे में दम तोड़ चुकी ओमवती के परिवार के लोगों से भी मिले। बता दें कि सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की जान गई थी। मृतकों में हाथरस जिले के बीस और शहर के दस लोग शामिल हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शुक्रवार को जारी होने वाली राशि की जानकारी दी है। उन्होंने प्रदेश की बहनों को बधाई देते हुए लिखा है कि 5 जुलाई को फिर बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि पहुंचने वाली है।
डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जहां अंतर्राज्यीय वायु सेवा प्रारंभ की गई है। प्रदेश में पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है, जिसमें सक्षम व्यक्तियों के अलावा आयुष्मान कार्ड धारकों को भी इस सेवा का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेली सर्विस भी शुरू करवाई गई है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पीएम हाथों में थमाई। खास बात यह रही की पीएम मोदी ने टी20 विश्व कप ट्रॉफी को छुआ नहीं था। उन्होंने फोटो में केवल कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का हाथ पकड़ा था।