36.2 C
Bhopal

आतंकी हमले ने झकझोरा: सीएम बोले- पड़ोसी और उसके आकाओं के कुकृत्य का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, तोमर-सिंघार और जीतू ने भी की निंदा

प्रमुख खबरे

भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले के बायसरन घाटी में मंगलवार को हुए कायराना आतंकी हमले से देश का खून खौल उठा है। राजनीतिक नेताओं से लेकर आम जनता तक में आतंकी हमले के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। मध्यप्रदेश के भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी हमले की निंदा की है। सीएम ने कहा कि यह भी कहा कि पूरा देश इस हमले का जवाब देने के लिए एकजुट है। उन्होंने इस हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया, जिसमें इंदौर निवासी भी मारा गया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भोपाल में कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है। मैं सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।


सीएम ने कहा कि यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है… पाकिस्तान और उसके पिछलग्गू की इस कायराना हरकत का जवाब देने के लिए पूरा देश एकजुट है। हमारी सरकार बहुत अच्छी योजना के साथ आगे बढ़ रही है।आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा। हम सभी बाबा महाकाल (भगवान महाकालेश्वर) से प्रार्थना करेंगे कि भविष्य में ऐसी कायराना हरकत दोबारा न हो। बता दें कि हमले में 28 टूरिस्टों की मौत हुई है। इसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। वहीं एक दर्जन से अधिक घायल हुए हैं।

कायराना हमले से मन विचलित: तोमर
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष नागरिकों पर किये गए कायरानापूर्ण हमले के समाचार से मन विचलित है। इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।


नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने जताया दुख
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि पहलगाम हमले में इंदौर निवासी सुशील नथानियल जी की दुखद मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे में घायल उनकी बेटी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिया जाए। यह हमला इंसानियत पर हमला है, जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। शोक में डूबे परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं।


भारत विरोधी ताकतकों को केन्द्र सरकार नेस्तनाबूत करे: जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि आतंकी हमले जैसी “कायराना करतूत” करने वाली भारत विरोधी ताकतों को केंद्र सरकार नेस्तनाबूद करे। संकट की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट और सरकार के साथ है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे