भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मप्र भाजपा गैर-राजनीतिक पेशेवरों, इनमें युवाओं, उद्यमियों, इंजीनियरों, डॉक्टरों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और बुद्धिजीवियोंको पार्टी का सदस्य बनाने के लिए अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान की शुरआत कल शनिवार से होगी। आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स बूट कैंप। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यह जानकारी शुक्रवार को दी है।
वीडी ने बताया कि पीएम मोदी के एक लाख प्रोफेशनल्स को राजनीति से जोड़ने के विजन के अनुरूप,-आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स बूट कैंप भाजपा के सदस्यता अभियान का विस्तार है। सदस्यता अभियान के माध्यम से अब तक मध्यप्रदेश से ही 3,000 से अधिक प्रोफेशनल्स भाजपा परिवार से जुड़ चुके हैं और यह बूट कैंप इस अभियान को अगले स्तर पर ले जाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में सुबह 9.00 बजे दो दिवसीय आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स बूट कैंप का शुभारंभ पंजीकरण के साथ होगा। यह कैंप मध्यप्रदेश के चुनिंदा 100 प्रोफेशनल्स और उद्यमियों को राजनीति और शासन के क्षेत्र में प्रवेश करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।
भाजपा का उद्देश्य है यह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यह बूट कैंप पीएम मोदी के युवा प्रोफेशनल्स को शासन प्रक्रिया, नीति निर्माण से जोड़ने के उद्देश्य से की जा रही एक रणनीतिक पहल है। इन प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित करके, मार्गदर्शन और उनका मूल्यांकन करके, मध्यप्रदेश भाजपा नेताओं की अगली पीढ़ी के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी। शीर्ष भाजपा नेताओं, नीति विशेषज्ञों और युवा सांसदों की भागीदारी के साथ, यह आयोजन व्यवसायिक प्रतिभाओं को भाजपा की नेतृत्व संरचना से जुड़ने के लिए एक शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।
आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स हमारे सदस्यता अभियान का अगला कदम
वीडी शर्मा ने बताया कि यह बूट कैंप उन युवा प्रोफेशनल्स के लिए है जो अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग देश और समाज के हित में करना चाहते हैं। आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स हमारे सदस्यता अभियान का अगला कदम है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।