नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर अपनी-अपनी जीत का दावा भी करने लगे हैं। दिल्ली में इन दिनों सबसे ज्यादा सियासत शीशमहल और राजमहल को लेकर गमाई हुई है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा और दिल्ली की सत्ता में आसीन आम आदमी पार्टी दोनों दल आमने सामने हैं। इसी कड़ी में भाजपा सांसद और दिल्ली चुनाव की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष राजवीर सिंह बिधूड़ी ने शीशीमहल को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। साथ ही खुले में उनसे बहस करने की चुनौती भी दी। इस दौरान उन्होंने यह भी दावा कि दिल्ली की 50 से अधिक विधानसभा सीटों पर भाजपा भगवा लहराएगी।
भाजपा सांसद बिधूड़ी ने एक बातचीत के दौरान शीशमहल को लेकर कहा कि केजरीवाल ने नियम-कायदों को को दरकिनार कर शीश महल का निर्माण किया है। इसके लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें आगाह भी किया था, लेकिन सत्ता के मद में चूर केजरीवाल ने उनकी सलाह को अनसुना किया। नतीजा आज सबके सामने है। पुरानी कोठी को को तोड़कर उसके स्थान पर जो आलीशान बंगला बनवाया गया, उस पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। जिस पैसे से दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बन सकते थे, उससे केजरीवाल ने अपनी कोठी बना ली।
मंच पर खुली बहस की दी चुनौती
भाजपा सांसद ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वह मंच पर आएं और उनसे खुली बहस करें। इससे दिल्ली वालों का पता चल जाएगा कि बीते दस सालों में उन्होंने दिल्ली के साथ किस कदम विश्वासघात किया है। महिला सम्मान योजना पर बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है। जिस योजना के लिए बजट में प्रावधान था और राष्ट्रपति तक ने मंजूरी दे रखी है, उसको एक साल से क्यों लागू नहीं किया गया, इसका उनको जवाब देना होगा।
किया यह वायदा भी
वहीं बिधूड़ी ने दावा किया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। आप सरकार के झूठे वायदों से ऊब चुकी दिल्ली की जनता ने अब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है। भाजपा का घोषणा पत्र आने से पहले बिधूड़ी ने वायदा किया कि भाजपा की दिल्ली सरकार सातों दिन, 24 घंटे फ्री बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। वहीं, दस हजार ई-बसों को उतारकर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करेगी। इससे आबोहवा भी साफ होगी और महिलाएं मांग के आधार पर मुफ्त में सफर कर सकेंगी। उनको घंटों तक बस स्टाफ पर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।