मध्यप्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश रजक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
वारदात कैमोर थाना क्षेत्र के एसीसी गेस्ट हाउस के पास बड़ौदा बैंक के समीप की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने नीलेश रजक पर करीब पांच से छह राउंड फायरिंग की, जिससे उनके सिर और सीने में गोलियां लगीं। गंभीर रूप से घायल रजक को विजयराघवगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच की है। नीलेश रजक किसी काम से बाहर निकले थे और जब वे बड़ौदा बैंक के पास पहुंचे, तभी दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन पर गोलियां बरसाने लगे।
फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद नीलेश रजक वहीं गिर पड़े और लहूलुहान हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वारदात की जानकारी मिलते ही कैमोर थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की, जिसमें हमलावरों की गतिविधियां कैद हुई हैं।
फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी की गई और चारों दिशाओं में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे और बाइक के निशान भी बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि नीलेश रजक बजरंग दल के सक्रिय सदस्य रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों से गौ सेवा से जुड़े थे। उनकी हत्या से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच में जुटी है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।



