मुंगेर। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को पहले चरण का मतदान होना है। उससे ठीक एक दिन पहले यानि बुधवार को मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह ने पार्टी को झटका देते हुए भाजपा ज्वाइन कर ली है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार, जिला प्रभारी विकास सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी राजेश झा क्षत्रिय, प्रीति सिंह सहित एनडीए के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे।
भाजपा में शामिल होने के बाद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार और देश का विकास संभव है। जन सुराज की सोच अच्छी थी, लेकिन जनता भाजपा के विकास मॉडल पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि अब वे भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय के साथ मिलकर उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे और मिलकर मुंगेर का विकास करेंगे।
संजय सिंह के कदम से बदल सकते हैं चुनावी समीकरण
संजय सिंह के कदम से मुंगेर में चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो यहां का मुकाबला त्रिकोणात्मक बना हुआ था, लेकिन जन सुराज के प्रत्याशी के भाजपा में शामिल होने के बाद एनडीए और महागठबंधन में आमने-सामने की लड़ाई है। हालांकि जन सुराज के लिए यह पहला झटका नहीं है, इससे पहले अक्टूबर में जन सुराज के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए थे। ये उम्मीदवार दानापुर, ब्रह्मपुर और गोपालगंज क्षेत्र से थे।
चुनाव में एनडीए-महागठबंधन के बीच मुकाबला
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। हालांकि कई क्षेत्रों में जन सुराज और एआईएमआईएम के प्रत्याशी भी पूरा जोर लगा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया है। गुरुवार को मतदान होना है।



