24.2 C
Bhopal

सीएम की सुरक्षा चूक मामले की जांच करने करीला पहुंचे भोपाल आईजी

प्रमुख खबरे

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में चूक हुई थी। इस मामले की जांच के लिए भोपाल आईजी अशोकनगर पहुंचे। उन्होंने करीला धाम पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच पड़ताल की।

दरअलल, बुधवार 19 मार्च रंग पंचमी के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अशोकनगर पहुंचे थे। जहां करीला धाम में माता जानकी मेले के दौरान सीएम की सुरक्षा में चूक सामने आई थी। करीला माता मंदिर के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री वीआईपी रास्ते की सीढ़ियों से उतर रहे थे, तभी अचानक लोहे की सीढ़ियां टूट गई थी। गनीमत रही कि सीएम को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई।

इस मामले को अब शासन ने गंभीरता से लिया है। जांच अधिकारी के रूप में भोपाल आईजी अंशुमन यादव करीला धाम पहुंचे। जहां उन्होंने घंटों रुककर हादसे के कारणों की जांच की। इस दौरान भोपाल आईजी ने ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेना, अशोकनगर एसपी विनीत जैन समेत अन्य अधिकारियों से लंबी चर्चा की।

भोपाल आईजी अंशुमन यादव ने जांच के बाद कहा कि यह सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इसलिए यहां जांच के लिए आए हैं। जल्द ही रिपोर्ट तैयारी की जाएगी। मेला समाप्त होने के बाद जांच अधिकारी के पहुंचने से साफ है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे