31.5 C
Bhopal

भोपाल GIS का समापन आज: केन्द्रीय गृह मंत्री शाह निवेशकों को दो घंटे देंगे मंत्र, पहले दिन मिले 22 लाख करोड के निवेश प्रस्ताव

प्रमुख खबरे

भोपाल। राजधानी भोपाल आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज समापन होगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित हो रही समिट के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। शाह दो घंटे समिट में मौजूद रहेंगे। वहीं जीआईएस के समापन में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मध्यप्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी और निवेशक भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार किया था। इसमें देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति और निवेशक शामिल हुए थे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पहले दिन सोमवार को 22 लाख 50 हजार 657 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए हैं। इससे 13.43 लाख नौकरियों की उम्मीद बंधी है। हालांकि ये नौकरियां निवेश प्रस्तावों के जमीन पर उतरने के बाद मिलेंगी। सरकार की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं। अकेले रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में 5 लाख 21 हजार 279 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव और एमओयू हुए। एनएचएआई के साथ एक लाख करोड़ का एमओयू हुआ है। इससे 4010 किलोमीटर सड़क परियोजनाओं पर काम होगा।

ग्रीन फील्ड सिटी में इन्वेस्ट कर सकते हैं अदाणी
अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन कहा कि एमपी में ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी योजना पर 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश के लिए उनकी सरकार से बातचीत चल रही है। केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी योजना के बाद ग्रीन फील्ड सिटी योजना बनाई है। इसके तहत प्रथम चरण में देशभर के 8 नए शहरों का चयन होना है।

ईवी और आॅटोमोटिव सेक्टर में प्रमुख केन्द्र बन रहा एमपी
मध्यप्रदेश आॅटोमोटिव और इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में देश का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। पूरे एमपी के 30 से ज्यादा एक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स अगली पीढ़ी की मोबिलिटी पर जोर देने के साथ ही टिकाऊ और इनोवेशन वाले फ्यूचर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश कॉमर्शियल व्हीकल और कृषि उपकरणों के निर्माण के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य है। प्रदेश की औद्योगिक सहायक नीतियों और अपने मजबूत औद्योगिक बुनियादी ढांचे ने आॅटोमोटिव उद्योग के कई दिग्गजों को आकर्षित किया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे