37.1 C
Bhopal

सोशल मीडिया पर भोपाल मध्य के विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

प्रमुख खबरे

राजधानी भोपाल के मध्य विधान सभा से विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पोस्ट में लिखा- मैं आरिफ मसूद को जान से मारूंगा, लेकिन मेरी जमानत की जिम्मेदारी कौन लेगा।

इधर पुलिस ने एक समर्थक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शाहजहांनाबाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

शाहजहांनाबाद पुलिस ने पूर्व पार्षद मेवालाल की शिकायत पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले सचिन सूर्यवंशी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पूर्व पार्षद ने बताया- आरोपी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट उन्हें वॉट्सऐप पर मिला था। जो उनके दोस्त दीपक जाधव ने भेजा था।

आरोपी ने पोस्ट में लिखा है- देश हित में मारना-मरना पसंद है मुझे, जो नरसंहार हुआ है, उनके लिए देशद्रोही को मारूंगा, जो सपोर्ट कर रहे हैं।

पुलिस की जांच में पता चला है पोस्ट करने वाला कोलार इलाके का रहने वाला है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही हैं। इस धमकी के बाद समर्थकों ने विधायक की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे