23.1 C
Bhopal

वक्फ कानून के विरोध में सुलग रहा बंगाल, मुर्शिदाबाद की आंच पहुंची दक्षिण 24 परगना

प्रमुख खबरे

कोलकाता। वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मुर्शिदाबाद के बाद अब दक्षिण 24 परगना में हिंसा भड़क गई है। आईएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) के समर्थकों ने भांगर इलाके में जमकर हिंसा की है। आईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की 5 बाइक में तोड़फोड़ की और उनमें आग लगा दी। यही नहीं, बेकाबू भीड़ ने कैदियों को ले जाने वाली वैन को पलटा दिया और उसमें भी तोडफोड़ की। वीडियो में पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त नजर आ रही है और कई दोपहिया वाहन जलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक आईएसएफ (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) के समर्थक वक्फ कानून के विरोध में कोलकाता की ओर कूच करना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने रोक दिया। पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने पर प्रदर्शनकारी उग्र हो गए, जिसके बाद पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प हो गई और उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगा दी। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।

रामलीला मैदान जाने से रोका तो भड़के कार्यकर्ता
दरअसल, भांगर, मिनाखा, संदेशखाली से आईएसएफ कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान सुबह 10 बजे हाईवे जाम कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने जब भांगर से आ रहे उनके वाहनों को कोलकाता के रामलीला मैदान की ओर बढ़ने से रोक दिया तब आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने बसंती एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया। बता दें कि वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में व्यापक हिंसा देखी गई है, और इसको लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने के आरोप लगा रहे हैं।

सीएम ममता बोलीं- विरोध करें, लेकिन कानून अपने हाथ में न लें
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि धर्म के नाम पर यह अपवित्र खेल कौन खेल रहा है? धर्म का मतलब है आस्था, प्रेम और संस्कृति। धर्म एकता का प्रतीक है। झगड़े, दंगे और अशांति क्यों हैं? प्यार से सब कुछ जीता जा सकता है। किसी को अलग-थलग करके नहीं। हम एक बार जीते हैं और एक बार मरते हैं। तो फिर दंगा क्यों होता है? हर जाति और धर्म के लोगों को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन कानून को अपने हाथ में न लें।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे