24.1 C
Bhopal

दिल्ली का रण: कांग्रेस की सरकार बनी तो बेरोजगार युवाओं की होगी बल्ले-बल्ले, हर महीने मिलेंगे 8500

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता में काबिज होने पार्टियां लगातार लुभावनी घोषणाएं कर रही हैं। चाहे सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी हो या फिर भाजपा या कांग्रेस हों। सभी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने युवाओं को लेकर एक और बड़ी घोषणा कर दी है। पार्टी ने रविवार को वादा किया है कि अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो दिल्ली के बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये हर महीने देंगे। साथ ही एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी।

बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ी चुनावी घोषणा करते हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि ‘हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने के बाद शिक्षित और बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और 8,500 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। हमारी कोशिश रहेगी कि इस एक साल में युवा अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाकर उसी क्षेत्र में आगे बढ़ें, जिसकी उन्होंने ट्रेनिंग की है।’ बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने प्यारी दीदी और जीवन रक्षा योजना का एलान किया था। कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये हर माह देने का वादा किया है। जीवन रक्षा योजना के तहत दिल्ली के सभी नागरिकों को 25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा यानी 25 लाख रुपए तक का फ्री इलाज देने का वादा किया गया है।

युवाओं के भविष्य को लेकर राज्य-केन्द्र सरकार ने नहीं दिया ध्यान
पायलट ने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। दिल्ली में युवाओं के भविष्य पर राज्य और केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। दिल्ली में इतिहास गवाह है कि यहां जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है तब-तब यहां के विकास को पूरे देश में लोग अग्रिम मानते आए हैं। दिल्ली में जिस जिम्मेदारी से हम वादा करेंगे उसी जिम्मेदारी के साथ उसे पूरा भी करेंगे और जनता इस बात को जानती है। मुझे पूरा विश्वास है कि 5 फरवरी को जब दिल्ली के लोग मतदान करेंगे तो इतिहास को याद करेंगे कि किसने क्या कहा और क्या किया।’

रोजगार का निर्माण करना सरकार की होना चाहिए पहली प्राथमिकता
सचिन पायलट ने कहा कि रोजगार का निर्माण करना किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन केंद्र और राज्य की दोनों सरकारों ने बेरोजगारों को नजरअंदाज किया। पढ़े-लिखे बच्चों को रोजगार देना चाहिए था, लेकिन मौका मिलने के बाद भी दोनों सरकारें काम नहीं कर पाईं। कांग्रेस ने हमेशा जनता के लिए काम किया। आईटी के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने बेहतरीन काम किया, जिसमें मैं खुद मंत्री था। आज दिल्ली में राजनीति सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की रह गई है, लेकिन अब लोग बेहतर विकल्प चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस पार्टी को चुनेगी और सरकार बनाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे