नई दिल्ली। आपरेशन सिंदूर की मार खा चुके पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर सैफुल्लाह खालिद को अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने दिन दहाड़े लश्कर के कमांडर को गोलियों से छलनी कर दिया। सैफुल्लाह भारत में हुए तीन बड़े आतंकी हमलों में शामिल था। इसके अलावा वह लंबे समय से नेपाल से अपने नापाक हरकतों को आॅपरेट कर रहा था। हालांकि, वर्तमान में वह सिंध प्रांत के मतली, बदीन से काम कर रहा था।
दावा किया जा रहा है कि आतंकी निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मतली फालकारा चौक इलाके में मार दिया गया है। सैफुल्लाह भारत में कई हाई-प्रोफाइल आतंकी हमलों का मास्टरमांइड बताया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफुल्लाह बीते कई सालों से नेपाल में फर्जी नाम से रहकर लश्कर के कामों को आॅपरेट कर रहा था। उसने नेपाल में विनोद कुमार नाम रखकर नगमा बानू नाम की महिला से शादी भी की।
भारत में कौन से हमले में सैफुल्लाह था शामिल?
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में साल 2006 में हमले की साजिश रची थी।
2001 में रामपुर में सीआरपीएफ में हमला करवाया था।
कौन था सैफुल्लाह खालिद?
सैफुल्लाह खालिद लश्कर-ए-तैयबा का आॅपरेटिव था. लश्कर-ए-तैयबा ने भारत में हमलों की तैयारी करने के लिए टास्क दिया था, जिसके बाद ये नेपाल में कई सालों तक बेस बनाकर वहां से लगातार भारत में आतंकवादी हमले करवा रहा था, लेकिन जब भारतीय खुफिया एजेंसियों को इसके बारे में जानकारी मिली तो ये नेपाल से भागकर पाकिस्तान में छिपा हुआ था. इंडिया का ये मोस्ट वांटेड आतंकी था।