तिरुपति। आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और साउथ सिनेमा के एक्टर पवन कल्याण की पत्नी अन्ना कोनीदेला ने तिरुमला मंदिर में मुंडन करवा करवा लिया है। उन्होंने बेटे की सलामी को लेकर मुंडन करवाया है। अन्ना ने मुंडन करवाने के बाद मंदिर में पूजा-अर्चाना की और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस दौरान उनके साथ तिरुमला में कुछ करीबी भी मौजूद थे लेकिन पवन कल्याण उनके साथ नहीं दिखे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग उनकी धार्मिक आस्था और बेटे के लिए उनकी ममता की सराहना कर रहे हैं।
दरअसल पवन कल्याण का बेटा सिंगापुर में हादसे का शिकार हो गया था। उनका बेटा मार्क शंकर आग की चपेट में आ गया था। यह हादसा 8 अप्रैल को हुआ, जिसमें उन्हें हाथ और पैरों में जलन के साथ-साथ धुएं के कारण सांस संबंधी दिक्कतें भी हुईं। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद पवन की पत्नी अन्ना ने बेटे की सलामती के लिए मन्नत मांगी थी कि अगर उनका बेटा ठीक हो जाएगा तो वो अपने बालों का दान करेंगी। बेटे के घर सही ललामत लौटे पर अन्ना कोनिडेला ने देवता के प्रति अपनी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में अपने बाल अर्पित कर भगवान वेंकटेश्वर को धन्यवाद दिया।
पद्मावती कल्याण कट्टा में अर्पित किए अपने बाल
जनसेना पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उपमुख्यमंत्री कल्याण की पत्नी अन्ना ने मंदिर की परंपरा को ध्यान में रखते हुए ‘पद्मावती कल्याण कट्टा’ में अपने बाल अर्पित किए। जिसके बाद उन्होंने धार्मिक अनुष्ठानों में भी भाग लिया। जनसेना पार्टी की प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि अन्ना कोनिडेला ने मन्नत मांगी थी कि यदि उनका बेटा दुर्घटना में बच जाता है, तो वह देवता को अपने बाल अर्पित करेंगी। संयोग से अब उनका बेटा दुर्घटना में घायल होने के बाद स्वस्थ है, जिसके चलते अन्ना ने बाल मुंडवाकर अपनी मन्नत को पूरा किया है।
अन्ना ने भगवान वेंकटेश्वर में अपनी आस्था की घोषणा की
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अन्ना कोनिडेला रूसी रूढ़ीवादी ईसाई हैं, इसलिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के नियमों के अनुसार, उन्होंने पहले मंदिर के अधिकारियों की उपस्थिति में भगवान वेंकटेश्वर में अपनी आस्था की घोषणा की और घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। बाद में उन्होंने मंदिर की यात्रा की और विभिन्न अनुष्ठानों में भाग लिया।