27 C
Bhopal

बिहार की राजनीति में एक और आईपीएस का प्रवेश, वीआईपी में हुए शामिल

प्रमुख खबरे

पूर्व रेल आईजी और 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद नुरुल होदा आज 16 अप्रैल बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए।

उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर प्रशासनिक सेवा को अलविदा कहा और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ले ली।

पूर्व आईपीएस अधिकारी होदा मूल रूप से सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। वे रेलवे सुरक्षा आयुक्त के रूप में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावशाली कार्य किया है।

राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा मकसद बिहार में मुस्लिम समाज को एक सशक्त नेतृत्व देना है। सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को खत्म कर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करूंगा, ताकि राज्य में विभाजनकारी राजनीति का मुकाबला किया जा सके।

बता दें कि बीते कुछ दिनों से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे मोहम्मद नुरुल होदा के सियासी पारी शुरू करने की चर्चाएं चल रही थीं। अब इन पर चर्चाओं पर मुहर लग गई है।

चर्चा थी कि होदा हाल ही में संसद से पारित किए वक्फ संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कानून बन जाने और पूरे देश में लागू होने को लेकर नाराज थे।

यही वजह रही कि उन्होंने रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सरकारी कार्यों से मुक्त होने के बाद होदा ने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के साथ अपनी नई पारी शुरू करने का निर्णय लिया था।

कानून की डिग्री ले चुके हैं होदा

बता दें कि पूर्व आईपीएस नुरुल होदा का जन्म सीतामढ़ी में हुआ था। पढ़ने में काफी तेज होदा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

भारतीय पुलिस सेवा में इनका चयन 1995 में हुआ था। इसके बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। लंबे प्रशासनिक अनुभव के बाद अब वे वीआईपी की सदस्यता ले चुके हैं।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे