21.1 C
Bhopal

पाक के बाद भारत ने अब ड्रैगन को दी करारी चोट, तड़पेगा 5 साल, सीजफायर के बाद आतंकी मुल्क के फेवर में दिया था बयान

प्रमुख खबरे

नई दिल्ली। आॅपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा कमरतोड़ प्रहार से घबराए पड़ोसी देश पाकिस्तान की गुहार पर बीते शनिवार को युद्ध विराम हो गया है। खास बात यह रही की जिस दिन युद्ध विराम हुआ उस दिन चाइना ने ऐसा बयान दिया जो भारत के गले नहीं उतरा। दरसअल ड्रैगन ने कहा था कि हम पूरी तरह से पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। उसकी संप्रभुता को हम कोई चोट नहीं पहंचने देंगे। यह बयान चाइना के लिए भारी पड़ गया है। इतना ही नहीं भारत ने ड्रैगन को ऐसी चोट दी है जिसकी वजह से वह अगले पांच साल तक तड़पता रहेगा। दरअसल भारत ने चीन पर नया टैरिफ बम फोड़ दिया है।

भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आयातित टाइटेनियम डाइआॅक्साइड पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा दी है और ये अगले पांच साल के लिए लगाई गई है। वित्त मंत्रालय ने 460 डॉलर-681 डॉलर प्रति मीट्रिक टन के बीच एंटी डंपिंग ड्यूटी को नोटिफाई किया है। बता दें कि भारत के डीजीटीआर यानी डायरेक्टोरेट जनरल आॅफ ट्रेड रेमेडीज ने ये पाया कि चीन बहुत कम कीमतों पर टाइटेनियम डाइआॅक्साइड देश में डंप कर रहा है, जिससे घरेलू उद्योग को नुकसान हो रहा है और इसीके मद्देनजर ये एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला लिया गया है।

इन सेक्टर्स पर दिखेगा असर
यहां बता दें कि टाइटेनियम डाइआॅक्साइड का इस्तेमाल तमाम सेक्टर्स में किया जाता है। इनमें पेंट, प्लास्टिक, कागज, खाद्य उद्योग शामिल हैं। ऐसे में इनसे जुड़ी भारतीय कंपनियों पर सरकार के इस फैसले का असर देखने को मिलेगा। खासतौर पर पेंट्स कारोबार से जुड़ी भारतीय कंपनियों एशियन पेंट्स, बरगर पेंट्स और सालिमार पेंट्स समेत अन्य आने वाले दिनों में फोकस में रहेंगी।

यूएस के साथ चाइना की बनी बात!
उधर दूसरी ओर ग्लोबल ट्रेड वॉर का मुद्दा बने अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने के संकेत मिले हैं। दरअसर, यूएस-चाइना ट्रेड डेफिसिट को कम करने को लेकर जेनेवा में डील फाइनल हो गई है। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट के मुताबिक, उन्होंने चीन के साथ दो दिवसीय बैठकों के बाद एक समझौता किया है, जिससे अमेरिका को अपना 1.2 ट्रिलियन डॉलर व्यापार घाटा कम करने में मदद मिलेगी। हालांकि, ये खुलासा नहीं किया कि कैसे अमेरिका का ट्रेड डेफिसिट कम होगा और न ही उन्होंने टैरिफ कटौती पर स्पष्ट ऐलान नहीं किया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे