सोफिया फारुकी वली के बाद अब आईएएस अफसर प्रीति मैथिल भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगी। प्रीति मध्यप्रदेश कैडर की दूसरी महिला आईएएस अफसर हैं जो भोपाल में रहकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अफसर के रूप में काम करेंगी। प्रीति को ट्राइबल को-आपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (ट्राइफेड) में डिप्टी जनरल मैनेजर बनाया गया है। उधर जनगणना निदेशक एमपी का पद 10 दिन से खाली है।
वर्ष 2009 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति मैथिल की ट्राइफेड में प्रतिनियुक्ति पर पांच साल के लिए पदस्थापना की गई है। मैथिल की पोस्टिंग को लेकर डीओपीटी ने मुख्य सचिव एमपी को निर्देश जारी कर दिए हैं और तीन हफ्ते में मैथिल को जॉइन करने के लिए कहा है। प्रीति मैथिल मंडला, सागर और रीवा की कलेक्टर रह चुकी हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय, किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग में भी वे संचालक और अपर सचिव के पद पर काम कर चुकी हैं। इसके दस दिन पहले 2009 बैच की ही आईएएस अधिकारी सूफिया फारुकी वली को भारतीय खाद्य निगम में एमपी रीजन में जनरल मैनेजर के रूप में पदस्थ किया जा चुका है।
इसके पहले मार्च 2025 में प्रियंका दास, पंकज जैन, प्रवीण सिंह अधयक, अगस्त में तन्वी सुंद्रियाल, सितंबर में नीरज कुमार सिंह की पदस्थापना केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर की जा चुकी है। एमपी कैडर के छह अधिकारी केंद्रीय मंत्रियों के यहां विशेष सहायक के रूप में काम कर रहे हैं, जिनमें से अधिकांश की पदस्थापना 2024 में की गई है।
मप्र कैडर की आईएएस अधिकारी और जनगणना निदेशक एमपी भावना वालिम्बे पिछले माह रिटायर हो गई हैं। इसके बाद जनगणना निदेशक एमपी का पद रिक्त है। अभी इस पद पर किसी अधिकारी की पदस्थापना नहीं की गई है। जल्दी ही एमपी कैडर के किसी आईएएस अधिकारी को यहां केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया जाएगा। गौरतलब है कि जनगणना निदेशक के पद पर केंद्रीय गृह विभाग द्वारा राज्य शासन के प्रस्ताव पर भेजे जाने वाले पैनल के अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं।