28.1 C
Bhopal

गुना नेशनल हाईवे पर प्रोपेन गैस से भरा एक टैंकर पलटा

प्रमुख खबरे

ग्वालियर-गुना नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात प्रोपेन गैस से भरा एक टैंकर धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्रीन माउंटेन रिसॉर्ट के पास अचानक अनियंत्रित होकर फोरलेन सड़क के बीचों-बीच पलट गया। हादसे के बाद टैंकर से गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में टैंकर का चालक वाहन के नीचे दब गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अंकित सोनी, एसडीएम शिवानी पांडे, एसडीओपी दीपा डोडवे और तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा समेत कई थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। सबसे पहले ड्राइवर को रेस्क्यू किया गया। इसके बाद आसपास की सुरक्षा घेराबंदी कर दी गई।

एहतियात के तौर पर पुलिस ने हाईवे के दोनों ओर यातायात पूरी तरह से रोक दिया, जिसके चलते देर रात से लेकर बुधवार सुबह तक कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और वाहन चालक व यात्री घंटों तक परेशान रहे। कई यात्रियों को ट्रेन पकड़ना थी लेकिन जाम में फंसने की वजह से उनकी ट्रेन भी छूट गई।

टैंकर से लगातार गैस का रिसाव होते देख प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड से विशेष फायर ब्रिगेड टीम को मौके पर बुलवाया। उनकी निगरानी में क्रेन की मदद से बुधवार सुबह टैंकर को सीधा किया गया। विशेष टीम ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए गैस रिसाव पर नियंत्रण पाने के लिए तात्कालिक उपाय किए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

गैस रिसाव के कारण प्रशासन ने पूरी रात हाईवे पर यातायात रोके रखा। इससे रास्ते के दोनों ओर लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यात्री और वाहन चालक कई घंटों तक जाम में फंसे रहे। सवेरे जब टैंकर को सीधा कर हाईवे को खोला गया, तब जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली।

गैस रिसाव और टैंकर पलटने से इलाके में दहशत का माहौल बना रहा। आसपास के ग्रामीण भी पूरी रात भय के साए में रहे। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से हालांकि किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे