24.1 C
Bhopal

महाकुंभ-2025: पहले अमृत स्नान में उमड़ा आस्थावानों का सैलाब, आस्था की लहरों में 3.50 करोड़ ने लगाई पवित्र डुबकी

प्रमुख खबरे

प्रयागराज। प्रयागराज में सोमवार को महाकुंभ मेले का आगाज हो गया है। पहला शाही स्नान (अमृत स्नान) मंगलवार को रहा। इस खास मौके पर त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। अमृत स्नान के मौके पर सुबह 6 से बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 3.5 करोड़ से ज्यादा साधु-संतों और आस्थावानों संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। यह जानकारी स्वयं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी है।

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! उन्होंने आगे लिखा, ‘प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतोंश्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई!।

13 अखाड़ों के संतों ने संगम में लगाई डुबकी
महाकुंभ का पहला अमृत स्नान पर जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के संतों ने संगम में डुबकी लगाई। सुबह सुबह 6 बजे अमृत स्नान का अद्भुत दृश्य था। हाथों में तलवार-त्रिशूल और डमरू लिए संन्यासी हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए घाटों पर पहुंचे। महाकुंभ में पहली बार शाही स्नान की जगह अमृत स्नान शब्द का इस्तेमाल किया गया। अखाड़ों ने नाम बदलने का प्रस्ताव दिया था। बता दें कि यह महाकुंभ 12 वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है। 12 वर्षों के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ, जो 26 फरवरी तक चलेगा. 45 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस बार महाकुंभ में 15 लाख से अधिक विदेशी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

लोक गायिका मालिनी अवस्थी महाकुंभ में पहुंचीं
महाकुंभ में लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी पहुंची हैं। जहां उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर जब हम सभी ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई, तो यह अहसास अद्भूत था। ऐसे ठंडे मौसम में जब लोग अपने कम्बलों से बाहर नहीं निकलते, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने त्रिवेणी में डुबकी लगाकर अत्यधिक उत्साह दिखाया है। पूरे आयोजन का प्रबंधन बेहद अच्छा रहा है।

पोलैंड की महिला ने कहा- ऐसा विश्व में कहीं नहीं होता
पोलैंड से आई श्रद्धालु ने कहा- मैं महाकुंभ पहली बार आई हूं। मैं यहां तीन दिन रुकूंगी। मैं महाकुंभ में इसलिए शामिल हो रही हूं, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा लोगों की भीड़ होती है। ऐसा विश्व में कहीं नहीं होता है। उसी को देखने मैं आई हूं। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे भारत के लोग पंसद है। यह बहुत ही स्पेशल इवेंट है। मैंने सुबह बहुत एंज्वॉय किया। उम्मीद है कि बाकी लोग भी इस इवेंट को एंज्वॉय करेंगे। वहीं इटली से आई एक महिला देवोटी ने बताया- मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत ज्यादा भीड़ है, लेकिन व्यवस्था अच्छी है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। मैं दोबारा यहां फिर से आना चाहूंगी। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं।

60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात: प्रमुख सचिव गृह
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र को गूगल के माध्यम से नेविगेट किया जा रहा है। यूपीआई यानी सक्षम भुगतान प्रणाली लागू की गई है। साथ ही एआई यानी सक्षम टूल का उपयोग किया जा रहा है। ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो। हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था कर रखी है। सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे