भोपाल। कुंभ नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेले का पौष पूर्णिमा पर श्रीगणेश हो गया है। इसके साथ ही आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पहले दिन जहां करीब पौने दो लाख भक्तों ने संगम में डुबकी लगाई। वहीं पहले अमृत स्नान करने भक्तों का रेला उमड़ पड़ा है, लेकिन महाकुंभ में स्नान को लेकर मप्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासत गरमाई हुई है।
कांग्रेस का कहना है कि महाकुंभ स्नान तीर्थ दर्शन योजना के तहत कराया जाए। तो वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कुंभ कांग्रेसियों के लिए गलती सुधारने का मौका है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा है कि देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। आम आदमी कुंभ जाने की स्थिति में नहीं है। मध्यप्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना संचालित है। तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत महाकुंभ ले जाना चाहिए। उन्होंने राज्य स्तर पर सनातनियों को प्रयागराज ले जाने की व्यवस्था की जाएं।
वहीं पीसी शर्मा के बयान पर भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी ने पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ कांग्रेसियों के लिए गलती सुधारने का मौका है। राहुल गांधी, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के लिए महाकुंभ गलती सुधारने का अवसर है। श्रीराम मंदिर नहीं जाने की गलती की है, इस गलती को सुधारने का ये अवसर है। प्रयागराज में डुबकी लगाएं, पास में ही अयोध्या है। महाकुंभ में डुबकी लगाएं और रामजी के दर्शन करने जाएं।