29.1 C
Bhopal

उमंग सिंघार बोले, स्मार्ट मीटर से नागरिकों की निजी जानकारियों को खतरा

प्रमुख खबरे

मध्यप्रदेश विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में लगाए जा रहे स्मार्ट बिजली मीटरों को लेकर गंभीर सुरक्षा संबंधी आरोप लगाए हैं।

सोमवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता में उन तस्वीरों और दस्तावेजों को सार्वजनिक किया जिनके जरिए उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली कुछ कंपनियों के कर्ताधर्ता पाकिस्तान से जुड़े व्यक्तियों के साथ जुड़े दिखाई देते हैं।

सिंघार ने दावा किया कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी अल्फानार के कुछ अधिकारियों की तस्वीरें पाकिस्तान के सरकारी प्रतिनिधियों के साथ मौजूद है और इस कनेक्शन के कारण देश के नागरिकों के डेटा बैंक व अन्य निजी जानकारियां खतरे में पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ने का भी जोखिम बनता है।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि उन्होंने प्रस्तुत किए गए प्रमाणों में अल्फानार कंपनी के संपर्क अधिकारियों के पाकिस्तानी होने का उल्लेख किया है और कहा कि इन लोगों का विदेश से कनेक्शन चिंताजनक है।

सिंघार ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने कथित तौर पर कंपनी का पंजीकरण नहीं किया है, फिर भी कुछ क्षेत्रों में उसे ठेका कैसे मिला, यह सवाल उठाया जाना चाहिए।

उन्होंने राज्य और केंद्र पर यह भी आरोप लगाया कि अनुचित ठेका प्रथाओं और संभावित हित-संबंध (जैसे किसी बड़े समूह द्वारा हिस्सेदारी खरीदना) से सार्वजनिक हित प्रभावित हो सकता है। सिंघार ने कहा कि कुछ अन्य राज्यों में इस कंपनी के संबंध में सावधानी बरतने की चेतावनियां आईं हैं और इसी को लेकर प्रदेश सरकार व केन्द्र को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

नेता प्रतिपक्ष ने अपने आरोपों को ऊर्जा वितरण, उपभोक्ता गोपनीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर पेश किया और सरकार से जवाबदेही की मांग की। सिंघार ने मीडिया से कहा कि वे जो सबूत दिखा रहे हैं वे जनता और नियमों के समक्ष स्पष्ट करने योग्य हैं और इस पर त्वरित कार्रवाई अपेक्षित है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे