राजधानी भोपाल और आसपास के रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। नर्मदापुरम, रीवा और भोपाल के यात्रियों के 20-25 हजार रुपये कीमत के मोबाइल और पर्स चोरी हुए हैं।
भोपाल राजधानी के रेलवे प्लेटफार्मों और ट्रेनों में यात्रियों के साथ चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ओवरनाईट एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों में सफर कर रही महिलाओं और पुरुषों के मोबाइल और पर्स चोरी होने की खबरें सामने आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नर्मदापुरम निवासी इशिका मालवीय अपनी मां के साथ ओवरनाईट एक्सप्रेस के जनरल कोच में इंदौर से नर्मदापुरम की यात्रा कर रही थीं। भोपाल स्टेशन पर पानी लाने के लिए नीचे उतरने के बाद जब वह वापस आईं तो उनके सीट पर रखा 20 हजार रुपये कीमत का मोबाइल गायब था।
इसी प्रकार, गोपालगंज सागर निवासी मोहम्मद इरशाद राज्यरानी एक्सप्रेस में भोपाल से सागर जा रहे थे, जहां उनके पर्स की चोरी हो गई। पर्स में 5 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज थे।
रीवा निवासी करिश्मा मिश्रा रीवा अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में सफर कर रही थीं। निशातपुरा आउटर के पास ट्रेन की रफ्तार कम होने पर एक बदमाश उनका पर्स उठाकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। पर्स में दो मोबाइल फोन, घर की चाबियां और अन्य सामान था।
इसके अलावा, भोपाल निवासी प्रभाकर सिंह बघेल रानी कमलापति स्टेशन पर अपने रिश्तेदारों को छोड़ने आए थे। प्लेटफार्म पर भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने उनके पैंट की जेब से 25 हजार रुपये कीमत का मोबाइल चोरी कर लिया।
मद्रास जैपुर एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने भी आरकेएमपी स्टेशन पर अपने पिट्ठू बैग से छोटा पर्स गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। पर्स में 5 हजार रुपए नकद, डेबिट क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आयुष्मान कार्ड समेत अन्य जरूरी सामान था। जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।