मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी को “कटी-फटी” करार दिया।
इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद सियासी हलकों में हंगामा मच गया है।
विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि एक दिन इस्लामाबाद पर तिरंगा फहराया जाएगा, जिससे अखंड भारत का सपना पूरा होगा।
इस बयान ने न केवल देश की आजादी को लेकर बहस छेड़ दी है, बल्कि विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस, ने इसे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया है।
14 अगस्त 2025 को इंदौर के मल्हारगंज में एक देशभक्ति कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “15 अगस्त 1947 को हमें कटी-फटी आजादी मिली थी।
गलत नीतियों के कारण भारत माता के दो टुकड़े हुए। जिस आजादी के लिए भगत सिंह जैसे वीर फांसी के फंदे पर झूल गए, वह आजादी हमें 15 अगस्त को नहीं मिली। हमें अधूरी आजादी मिली थी।” उन्होंने आगे कहा, “हम अखंड भारत की कल्पना करते हैं।
एक दिन ऐसा आएगा जब इस्लामाबाद पर तिरंगा फहराया जाएगा और तब अखंड भारत का सपना पूरा होगा।” विजयवर्गीय ने मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा, “मोदी सरकार के नए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट किया है। ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब इस तरह दिया गया कि हमारे सैनिकों को खरोंच तक नहीं आई।”
इस दौरान उन्होंने देशभक्ति गीत जैसे ‘ये देश है वीर जवानों का’ और ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ गाए और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए, जिससे माहौल में जोश भर गया। बयान के पीछे का संदर्भ कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान भारत के विभाजन और 1947 में मिली आजादी के संदर्भ में है। उनका कहना था कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण देश का विभाजन हुआ, जिसके परिणामस्वरूप भारत को “अधूरी” आजादी मिली। विजयवर्गीय ने अपने बयान में अखंड भारत की अवधारणा को जोर देकर पेश किया, जो भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नेताओं द्वारा समय-समय पर उठाया जाने वाला मुद्दा रहा है।