मुंबई। वक्फ संशोधन बिल बहुमत के साथ लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में पारित हो गया है। हालांकि इंडिया गठबंधन ने बिल का दोनों सदनों में भारी विरोध किया था। इसके बावजूद सरकार ने बिल पारित करा लिया। बिल के विरोध में अब इंडिया ब्लॉक सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। कांग्रेस और डीएमके ने बिल को असंवैधानिक बताते हुए इसे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लेकिन इसको लेकर अब इंडिया गठबंधन में दरार पड़ने लगी हैं। दरअसल इंडी गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी से सुप्रीम कोर्ट जाने से इनकार कर दिया है। यही नहीं शिवसेना ने दो टूक शब्दों में यह भी कह दिया है कि उसके लिए यह फाइल अब बंद हो चुकी है।
शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘हम सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे। हमने हमारा काम कर दिया है। जो कहना था, जो बोलना था वो सब संसद के दोनों सदनों में हो गया। हमारे लिए ये फाइल अब बंद हो गई है।’ बता दें कि उद्धव सेना ने इस बिल का लोकसभा और राज्यसभा में पुरजोर विरोध किया था। अपना पक्ष रखते हुए संजय राउत ने कहा था, ‘वक्फ बिल का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है। यह एक सामान्य बिल है। अगर कोई इसे हिंदुत्व से जोड़ रहा है तो वह मूर्ख है। अगर इस बिल से कोई संबंध है तो इसका साफ मकसद है कि भविष्य में कुछ उद्योगपतियों के लिए वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा करना आसान हो जाए।’
प्रफुल्ल पटेल ने किया था संजय राउत पर कटाक्ष
प्रफुल्ल पटेल जब वक्फ बिल पर राज्यसभा में भाषण दे रहे थे, उस वक्त संजय राउत सदन में नहीं थे। एनसीपी सांसद की बात पर शिवसेना-यूबीटी सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कुछ कहना चाहा तो उन्होंने कहा-यूबीटी आप मत बोलिए, क्योंकि आप दूसरी पार्टी में थीं। तब तक संजय राउत सदन में आ गए। उनके आते ही प्रफुल्ल पटेल ने बाबरी मस्जिद विध्वंस और बंबई धमाकों का जिक्र करके उन पर तंज कसा। प्रफुल्ल पटेल ने संजय राउत की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘…आ गए, हमारे दोस्त आ गए। बाला साहेब ठाकरे कहते थे कि उन्हें अभिमान है कि शिव सैनिकों ने बाबरी मस्जिद गिराई…और 92-93 के मुंबई दंगों में मेरे शिव सैनिकों ने हिंदुओं की रक्षा की। हमारे संजय भैया पहले टक…टक…टक..टक बोलते थे, लेकिन आज उन्हें समझ नहीं आ रहा है क्या बोलूं क्या नहीं।’