देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को देवभूमि के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत मुखवा गांव से की। यहां पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा की। मुखवा मां गंगा का मायका भी कहा जाता है। उन्होंने मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर दर्शन-पूजन किया। इसके बाद पीएम ने हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो उत्तरकाशी के मुखबा और हर्षिल पहुंचे हैं। यही नहीं उनके नाम एक और रिकार्ड दर्ज हो गया है। वे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो गंगा के शीतकालीन पूजा स्थल पहुंचे हैं और और पूजा-अर्चना की।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड की ये देवभूमि अध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत है। चारधाम और अनंत तीर्थों का आशीर्वाद ही है कि मुझे जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन गद्दी स्थल पर एक बार फिर आने का सौभाग्य मिला है। अपने परिवार जनों से मिलकर मैं धन्य हो गया हूं।’ इस दौरान मोदी ने कहा कि ठंड में जब देश के बड़े हिस्से में कोहरा होता है, सूर्य के दर्शन नहीं होते, तब पहाड़ों पर धूप होती है। ऐसे में कई लोग यहां धूप सेंकने आ सकते हैं। इसके लिए घाम तापो (धूप सेंको) पर्यटन हो सकता है। मैं कंपनियों से कहना चाहता हूं कि वे अपने बड़े-बड़े सेमिनार, कॉन्फ्रेंस के लिए उत्तराखंड आएं।
उत्तराखंड के विकास के हमारे संकल्प नई सफलताओं की ओर बढ़ रहे आगे
पीएम मोदी ने कहा,’कुछ महीने पहले मुझे यह अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है। मां गंगा की ही दुलार है। अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए यहां नए रास्ते खुल रहे हैं। जिन आकांक्षाओं के साथ उत्तराखंड का जन्म हुआ था, उत्तराखंड के विकास के लिए हमने जो संकल्प लिए थे, वह संकल्प आज नई सफलताओं की ओर बढ़ते हुए सिद्ध हो रहे हैं। शीतकालीन पर्यटन इस दिशा में एक और बड़ा महत्वपूर्ण कदम है। इसके जरिए उत्तराखंड की आर्थिक संभावनाओं को साकार करने में मदद मिलेगी। मैं इसके लिए उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं।’
पीएम ने उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील
प्रधानमंत्री ने लोगों से उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुने। साथ ही उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया। उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की बात पीएम मोदी ने कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। हर साल यहां 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। दस साल में पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। उत्तराखंड विकास के नए लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस राज्य के लिए कई बड़े फैसले हमारी सरकार द्वारा किए गए हैं। डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर सीजन में आॅन सीजन रहेगा उत्तराखंड। उन्होंने कहा कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।
‘हर मौसम में चालू रहना चाहिए पर्यटन’
पीएम मोदी ने आगे कहा,’उत्तराखंड के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाएं, इसे बारहमासी, 365 दिन बनाएं। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम हो, कोई आॅफ-सीजन नहीं होना चाहिए। हर मौसम में पर्यटन चालू रहना चाहिए।’ इससे पहले पीएम मोदी अपने दौरे के लिए उत्तराखंड के देहरादून में स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। यहां से वह भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर मुखवा पहुंचे। प्रधानमंत्री आज गंगोत्री नेशनल पार्क में दो ट्रेक रूट जादूंग जनकताल ट्रेक और नीलापानी ट्रेक का भी उद्घाटन करेंगे। ये ट्रेक 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान बंद कर दिए गए थे। इस ट्रेक पर आईटीबीपी और एनआईएम साथ मिलकर ट्रेक करेंगे।