प्रयागराज। प्रयागराज के संगम तट पर पौष पूर्णिमा पर दिव्य और भव्य महाकुंभ का शाही आगाज हो गया है। इसके साथ ही अस्थावानों का रेला भी देखने को मिल रहा है। कड़कड़ाती ठंड के बीच भक्त आधी रात से त्रिवेणी पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। यही नहीं अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। अभी यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। यह जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है। बता दें कि महाकुंभ 2025 में 144 साल बाद दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। यह वही संयोग है, जो समुद्र मंथन के दौरान बना था।
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया साइड एक्स पर लिखा कि ‘मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुंभ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। उन्होंने आगे लिखा कि ‘प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुंभ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुंभ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद।’
महाकुंभ का लाभ लेने विश्व भर आ रहे भक्त
गौरतलब है कि इस दिव्य और भव्य महाकुंभ में भारत ही नहीं बल्कि विश्व से भी लोग जुड़ रहे हैं। रूस से महाकुंभ में आए विदेशी श्रद्धालु ने बताया कि वह अपने जीवन में पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। जिससे वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में आकर आप असली भारत को देखते हैं और यह महसूस करते हैं कि भारत की असली ताकत यहां के लोग हैं, वह इस पवित्र जगह आकर खुशी से झूम रहे हैं। भारत से उन्हें प्यार है और उन्होंने भारत माता की जय के नारे भी लगाए। दूसरे विदेशी ने कहा कि महाकुंभ में आकर गंगा और यमुना को देखना बहुत ही सुखद है। वह सात सालों से सनातन धर्म का पालन कर रहे हैं। सनातन धर्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस धर्म में लोगों का विश्वास है और यह अंधविश्वास नहीं है यही बात इस धर्म को खूबसूरत बनाती है।
‘आज से भी बड़ा होगा मकर संक्रांति का स्नान’
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, ‘मकर संक्रांति का स्नान आज के स्नान से भी बड़ा होगा। डेढ़ साल से राज्य सरकार मेला प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर रही थी। प्रयागराज शहर में और 4,000 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र में करीब 7 हजार करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं। महाकुंभ के लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस महाकुंभ का बहुत अच्छा अनुभव होगा।’
एक दिन पहले 50 लाख लोगों ने लगाई डुबकी
वहीं, अधिकारियों ने जानकारी दी है कि पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा से एक दिन पहले रविवार को संगम पर करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ ही पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने संगम में डुबकी लगाई। इससे पहले शनिवार को भी 33 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। बता दें कि इस बार इस महाआयोजन में 45 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है।