24.1 C
Bhopal

पंजाब में 8 मुसाफिरों की दर्दनाक मौत: बठिंडा में कर्मचारियों को लेकर जा रही निजी बस गिरी खाई में, कई घायल

प्रमुख खबरे

बठिंडा (पंजाब)। पंजाब में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां के बठिंडा में एक निजी बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई है। इस भीषण हादसे में जहां 8 लोगों की जान चली गई है। वहीं कई मुसाफिर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस में कई लोग सवार थे। हादसे के बाद यहां चीख पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक, बठिंडा में एक प्राइवेट कंपनी की बस कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। बस जब गांव जीवन सिंह वाला के पास पहुंची तो बस पुल से गुजरते समय नाले में गिर गई। स्थानीय प्रशासन और राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम बचाव के लिए पहुंची है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद घायलों को बाहर निकाला गया।

घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल
वहीं सूचना मिलते ही बठिंडा डीसी शौकत अहमद परे और एसएसपी अमनीत कौंडल भी मौके पर पहुंचे हैं। जिला प्रशासन की तरफ से राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को एंबुलेंस की मदद से तलवंडी साबो अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कई गंभीर घायलों को दूसरे अस्पतालों में रेफर किया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताज़ा खबरे