मध्यप्रदेश के 6 श्रद्धालुओं की छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसे में युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इन युवकों की कार ट्रक से जा भिड़ी।
प्राप्त जानाकरी के अनुसार अर्टिगा कार नंबर MP-09 DH 8684 से इंदौर से 7 श्रद्धालु ओडिशा की धार्मिक यात्रा पर निकले थे।
राजनांदगांव में उनकी तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। भीषण टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। श्रद्धालु कार में ही फंसे रह गए जिनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में यह हादसा हुआ। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे हुआ।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार एकाएक बेकाबू हो गई और चिरचारी नेशनल हाईवे पर ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई।
ड्राइवर की हालत भी गंभीर है। ये सभी धार्मिक यात्रा पर ओडिशा के लिए निकले थे।